Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सलमान ने शमिता की खींची टांग, बोले- कुंद्रा चाहिए या बापट?

मुंबई। बिग बॉस सीजन 15 का सफर जल्द ही खत्म होने जा रहा है। इस सीजन में शमिता शेट्टी, करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के ट्राएंगल ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है।

जहां शमिता शेट्टी का रुझान करण कुंद्रा की तरफ काफी पॉजिटिव दिखा वहीं तेजस्वी प्रकाश लगातार शमिता से जेलस होती दिखाई पड़ीं। एक एपिसोड में तो तेजस्वी ने साफ तौर पर शमिता शेट्टी को चेतावनी भी दे डाली थी। शनिवार के वीकेंड का वार में सलमान खान इसी ट्राएंगल पर बात करते दिखाई दिए।

सलमान खान ने मिथुन चक्रवर्ती की मुलाकात कंटेस्टेंट्स से करवाई और शमिता शेट्टी के बारे में बताते हुए दबंग खान ने कहा, ‘इनकी लाइफ में भी एक कुंद्रा हैं और एक बापट हैं, कनफ्यूजन ये है कि कुंद्रा चाहिए या बापट।’ मालूम हो कि शमिता शेट्टी बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा रही थीं जहां पर उन्हें राकेश बापट से प्यार हो गया था।

राकेश और शमिता की कैमिस्ट्री इतनी दमदार रही कि दोनों शो में काफी लंबा सफर तय करने में कामयाब रहे। हालांकि शमिता शो जीत नहीं पाईं लेकिन अब उन्हें बिग बॉस सीजन 15 में जगह दी गई है। यहां पर भी उनकी परफॉर्मेंस दमदार रही है, लेकिन देखना होगा कि क्या वह शो के फिनाले एपिसोड तक पहुंच पाएंगी या नहीं।

टीम इंडिया को मिलेगा नया कप्तान, जल्द होगा ऐलान

जहां तक शमिता के करण कुंद्रा के साथ रिश्ते की बात है तो दोनों एक दूसरे को पसंद करते हैं लेकिन ये पसंद कहीं न कहीं बस दोस्ती तक है। क्योंकि पिछले दिनों जब एक एपिसोड में खिलाड़ियों की उनके घरवालों से बात करवाई गई तो शमिता ने अपने परिवार वालों से राकेश को लेकर बात की थी। माना ये भी जा रहा है कि शमिता घर से बाहर आकर राकेश संग शादी कर सकती हैं।

Exit mobile version