Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सलमान अब नहीं बनाएंगे किसी भी फिल्म का रीमेक, नई कहानी से करेंगे शुरुआत

Salman will no longer make a remake of any film, will start with a new story

Salman will no longer make a remake of any film, will start with a new story

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान अपनी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। मानो उनका बॉलीवुड में एक अलग ही स्वैग हो। बता दे उनकी फ़िल्में भी फ़ैंस के बीच एक अलग छाप छोड़ती हैं । सलमान खान पूरी कोशिश करते हैं कि उनकी फ़िल्मों को लोग भरपूर मनोरंजन करें और इसके लिए वह कोई कमी नहीं छोड़ते। सलमान खान पूरी कोशिश करते हैं कि उनकी फ़िल्मों को लोग भरपूर मनोरंजन करें और इसके लिए वह कोई कमी नहीं छोड़ते। अब हाल ही के दिनों में सुनने में आ रहा था सलमान थलापति विजय और विजय सेतुपति की तमिल थ्रिलर फ़िल्म मास्टर का हिंदी रीमेक बनाने जा रहे हैं। जिसमें सलमान विजय का किरदार निभाएंगे। लेकिन अब ख़बरें है कि सलमान किसी भी फ़िल्म के रीमेक को करने के लिए उत्साहित नहीं है। इसलिए उन्होंने मास्टर की टीम को कहानी के पूरी तरह से नए संस्करण बनाने के लिए कह दिया हैं।

‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में खतरनाक स्टंट करते हुए चोटिल हुए वरुण सूद,

वे पिछले कई दिनों से सलमान और मास्टर के मेकर्स के बीच इसके हिंदी रीमेक को लेकर बातचीत जारी थी। हालांकि सलमान को मास्टर का ऑरिजनल वर्जन काफ़ी पसंद आया लेकिन फ़िर भी उन्होंने मास्टर की टीम से फ़िल्म के नए वर्जन को तैयार करने के लिए कह दिया है। इस बारें में करीबी सूत्र ने हमें बताया, “सलमान इतनी जल्दी साउथ रीमेक को नहीं करना चाहते। इस मामले में वह काफ़ी क्लीयर हैं।

 

 

 

Exit mobile version