नई दिल्ली| शाहरुख खान अपनी नई फिल्म पठान को लेकर सुर्खियों में हैं। बताया जा रहा है कि वह इस फिल्म से लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे। वहीं, अब चर्चा है कि सलमान खान भी फिल्म पठान का हिस्सा होंगे। अगर ऐसा होगा तो शाहरुख और सलमान एक बार साथ में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। हालांकि, अभी तक इस फिल्म को लेकर ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है।
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान, शाहरुख की फिल्म पठान में कैमियो करेंगे। इससे पहले उन्होंने साल 2018 में फिल्म जीरो में एक छोटा सा रोल किया था। शाहरुख के साथ सलमान एक गाने पर डांस करते नजर आए थे। इससे पहले खबर आई थी कि फिल्म पठान में दीपिका, शाहरुख खान के अपोजिट नजर आएंगी। वहीं, जॉन अब्राहम विलेन की भूमिका में दिखाई देंगे।
सोनू सूद से स्टूडेंट ने पढ़ाई के लिए मांगी मदद, तो एक्टर ने दिया जवाब
पिछले कई सालों में सलमान खान और शाहरुख खान एक दूसरे की फिल्मों में कैमियो करते नजर आ चुके हैं। सलमान खान ने कुछ कुछ होता है और ओम शांति ओम में नजर आए थे वहीं, शाहरुख खान ने हर दिल जो प्यार करेगा और ट्यूबलाइट में कैमियो किया था।