नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की लीगल टीम ने KWAN टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी में एक्टर की हिस्सेदारी होने की खबरों को खारिज कर दिया है। वर्तमान में यह सेलिब्रिटी मैनेजमेंट एजेंसी एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) के रडार पर है क्योंकि इसके कुछ कर्मचारियों के कथित तौर पर अपने क्लाइंट के साथ ड्रग्स को लेकर बातचीत करने का मामला सामने आया है।
इस बीच खबरें आई कि सलमान खान की इस टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी में हिस्सेदारी है। हालांकि, सलमान की लीगल टीम ने इन खबरों को महज अफवाह बताया है।
‘अगर वह दोषी पाए गए तो तोड़ दूंगी सारे संबंध’ : तापसी पन्नू
इस मामले में सलमान की लीगल टीम ने अपनी सफाई दी है। डीएसके लीगल के आनंद देसाई ने सलमान की ओर बयान जारी किया है। इसमें कहा गया, ‘मीडिया के कुछ सेक्शन गलत तरीके से रिपोर्ट कर रहे हैं कि हमारे क्लाइंट मिस्टर सलमान खान का क्वॉन टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी प्राइवेट लिमिटेड में हिस्सेदारी है।
यह स्पष्ट किया जाता है कि सलमान खान की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से क्वान या इसके किसी समूह में किसी भी तरह की हिस्सेदारी नहीं है। यह अनुरोध किया जाता है कि मीडिया हमारे क्लाइंट के बारे में झूठी खबरें प्रकाशित न करें।’
करीना कपूर खान ने शेयर किया बर्थडे पार्टी का ये अनसीन वीडियो
बता दें कि क्वॉन के सीईओ ध्रुव चिटगोपेकर मंगलवार दोपहर को एनसीबी द्वारा पूछताछ के लिए बॉम्बे पोर्ट ट्रस्ट गेस्ट हाउस पहुंचे थे। क्वॉन के कर्मचारी और सुशांत सिंह राजपूत की टैलेंट मैनेजर जया साहा से भी पूछताछ की गई। एनसीबी के उप निदेशक केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि दीपिका पादुकोण के मैनेजर करिश्मा प्रकाश जो कि क्वॉन की कर्मचारी हैं, उन्हें इस हफ्ते के अंत में पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।