Open AI इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। चर्चा CEO के बार-बार बदलने की है। पिछले हफ्ते Sam Altman को आनन-फानन में CEO के पद से हटा दिया गया। बोर्ड ने अचानक ये फैसला लिया और Google Meet पर सैम ऑल्टमैन को इसकी जानकारी दी। सैम को हटाए जाने के बाद Open AI के प्रेसिडेंट Greg Brockman ने भी इस्तीफा दे दिया।
हालांकि, सैम ऑल्टमैन की OpenAI में अब वापसी हो रही है। कंपनी ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी है। दरअसल, सैम ऑल्टमैन को हटाए जाने के बाद OpenAI के बहुत से कर्मचारी इस्तीफा देने को तैयार थें।
Sam Altman की OpenAI में वापसी
कंपनी ने लिखा कि हम एक नए बोर्ड के साथ बतौर OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन की वापसी के लिए एक एग्रीमेंट इन प्रिंसिपल पर पहुंचे हैं। इस बोर्ड में Bret Taylor (Chair), Larry Summers और Adam D’Angelo हैं। अन्य डिटेल्स के लिए हम संपर्क कर रहे हैं। इस दौरान धैर्य बनाए रखने के लिए शुक्रिया अदा करते हैं।
ChatGPT के बॉस सैम ऑल्टमैन को OpenAI ने सीईओ पद से हटाया, भारतीय मूल की इस महिला को मिली जिम्मेदारी
बता दें कि इस हफ्ते की शुरुआत यानी सोमवार को ही Microsoft ने सैम ऑल्टमैन को नए पद पर नियुक्त करने की जानकारी दी थी। माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला ने X पर इसकी डिटेल्स शेयर की थी।
कर्मचारियों ने किया विरोध
Sam Altman को कंपनी से बाहर करते ही उनके कंपनी के कर्मचारी के लेकर इन्वेस्टर तक आ गए। रिपोर्ट्स आने लगी कि OpenAI के इन्वेस्टर्स सैम की वापसी की मांग कर रहे हैं। इतना ही नहीं कर्मचारियों ने भी कंपनी के इस फैसले के खिलाफ मोर्च खोल दिया। कई कर्मचारियों ने इस्तीफा भी पेश किया।