Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘जीनियस’ धोनी के फैसले से हैरान हुये सैम करन, कहा-कुछ सोचकर ही ऐसा किया होगा

Sam Curran

सैम करन

अबुधाबी| इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन ने कहा है कि वह अबु धाबी में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के पहले मैच में उन्हें अपने से पहले बल्लेबाजी के लिए भेजने के चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के कप्तान ‘जीनियस’ महेंद्र सिंह धोनी के फैसले से हैरान थे।

टूर्नामेंट के पहले मैच में 22 साल के इस ऑलराउंडर ने सीएसके की पांच विकेट की जीत में अहम भूमिका निभाई। प्रभावी गेंदबाजी करने के बाद करन ने सिर्फ छह गेंद में 18 रन की पारी खेलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने में मदद की।

डेविड वॉर्नर ने IPL के पहले मैच से पहले युवाओं को दी खास सलाह

चौथे विकेट के रूप में रवींद्र जडेजा के आउट होने के बाद धोनी ने सभी को हैरान करते हुए करन को अपने से पहले बल्लेबाजी के लिए भेजा जबकि टीम को 17 गेंद में 29 रन की जरूरत थी। करन ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मैं हैरान था कि मुझे बल्लेबाजी के लिए भेजा गया। वह (धोनी) जीनियस है और बेशक उसने कुछ सोचकर ही ऐसा किया होगा।

CSK के कप्तान धोनी बोले-5 विकेट की जीत में टीम का अनुभव हुआ साबित

उन्होंने कहा कि हमने उस ओवर (18वें ओवर) को निशाना बनाया और मैं छक्का जड़ने या आउट होने की मानसिकता के साथ गया था। कभी कभी यह काम कर जाता है और कभी नहीं। स्वदेश में सीमित ओवरों की सीरीज में हिस्सा लेने के बाद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के अन्य खिलाड़ियों के साथ इसी हफ्ते यूएई पहुंचे करन ने हालात में बदलाव पर भी बात की।

Exit mobile version