प्रयागराज। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party ) ने मतगणना के लिए जानकार लोंगो की टीम बनाने के लिए नेताओं, कार्यकर्ताओं को चिन्हित करना शुरू कर दिया है। टीम में अधिवक्ताओं एवं पुराने जानकार लोगों को रखा जायेगा।
शुक्रवार को पार्टी कार्यालय पर मेयर उम्मीदवार अजय कुमार श्रीवास्तव की मौजूदगी में हुई बैठक में मतगणना एवं ईवीएम (EVM) मशीनों को जो मतदान के बाद मुंडेरा में रखी गई है, की रखवाली के लिए पहरेदारों को मुस्तैद किया जायेगा। पहरेदारी करने वालों को 4 घंटे के बाद बदल दिया जायेगा और अगली टीम को जिम्मेदारी दे दी जाएगी। सपा के पहरेदार स्ट्रॉग रूम के बाहर मतगणना के दिन तक चौबीसों घंटे मुस्तैद रहेंगे।
सपा (Samajwadi Party ) के मीडिया प्रभारी दान बहादुर मधुर के अनुसार पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश कार्यालय में निर्वाचन का कार्य देख रहे के.के श्रीवास्तव मतगणना एजेंटों को ईवीएम मशीन एवं मतगणना की बारीकियों से अवगत कराएंगे।
भाजपा झूठ बोलने की देती है ट्रेनिंग : शिवपाल यादव
बैठक में सैयद इफ्तेखार हुसैन,अनिल यादव, पप्पू लाल निषाद, दूधनाथ पटेल, राममिलन यादव, दान बहादुर मधुर, रविन्द्र यादव एडवोकेट, महेन्द्र निषाद, नाटे चौधरी, आर.एन. यादव, मो. गौस, ओ.पी. यादव, अभिमन्यु पटेल, रमाकांत पटेल, सचिन श्रीवास्तव, संतोष हेला, संतोष यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।