Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Nikay Chunav: सपा ने मेयर पद के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की, देखें पहली लिस्ट

Samajwadi Party

Samajwadi Party

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने बुधवार को राजधानी लखनऊ सहित आठ जिलों के लिए मेयर पद (Mayor Seat) के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। पार्टी द्वारा जारी सूची के मुताबिक, वंदना मिश्रा को लखनऊ से, काजल निषाद को गोरखपुर और प्रयागराज से अजय श्रीवास्तव को टिकट दिया गया है। काजल निषाद भोजपुरी अभिनेत्री हैं। अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली पार्टी ने झांसी से रघुवीर चौधरी, मेरठ से सीमा प्रधान, शाहजहांपुर से अर्चना वर्मा, फिरोजाबाद से मशरूर फातिमा और अयोध्या से आलोक पांडे को मैदान में उतारा है।

नगर पालिका परिषद के उम्मीदवार भी घोषित

गौर करने वाली बात ये है कि जिस मेरठ की सीट को पहले रालोद के खाते में माना जा रहा था, वहां भी सपा (Samajwadi Party ) ने अपना उम्मीदवार उतार दिया था। इसके अलावा समाजवादी पार्टी ने नगर पालिका परिषद अध्यक्ष/नगर पंचायत अध्यक्ष के दो उम्मीदवारों के नामों का भी ऐलान किया है।

पार्टी ने तिलहर नगर पालिका परिषद से अध्यक्ष पद के लिए लाल बाबू और कुंदरकी नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए शमीना खातून को अपना उम्मीदवार बनाया है।

दो चरणों में होगी वोटिंग

शहरी स्थानीय निकाय चुनाव (Nikay Chunav)  4 मई और 11 मई को होने हैं। वोटों की गिनती 13 मई को होगी। मेयर और पार्षद के चुनाव ईवीएम और नगर पालिका व नगर पंचायत के चुनाव बैलट पेपर के जरिए कराए जाएंगे।  यूपी नगर निकाय के 14,684 पदों पर चुनाव होगा। प्रदेश के 17 महापौर और 1420 पार्षद के चुनाव EVM से होंगे। नगर पालिका और नगर पंचायत के पदों पर बैलट पेपर से मतदान होगा।

Exit mobile version