लखनऊ। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ) ने एक बार फिर मेयर (Mayor) उम्मीदवारों की सूची जारी की है। शनिवार की जारी सूची में छह नगर निगमों के महापौर के उम्मीदवारों शामिल हैं।
प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल द्वारा जारी उम्मीदवारों की सूची में बरेली से संजीव सक्सेना, मथुरा से पं0 तुलसी राम शर्मा, आगरा से ललिता जाटव, अलीगढ़ से पूर्व विधायक जमीर उल्ला खां, गाजियाबाद से नीलम गर्ग को मेयर उम्मीदवार बनाया है।
असद-गुलाम एनकाउंटर की शुरू हुई मजिस्ट्रियल जांच, जिला मजिस्ट्रेट ने लोगों से की ये अपील
सपा ने वाराणसी की अहम मेयर सीट के लिए ओपी सिंह को उम्मीदवार घोषित किया है। खास बात यह है कि मेयर उम्मीदवारों की सूची में इस बार भी सपा (Samajwadi Party ) ने जातिवाद और परिवारवाद से दूरी बना रखी है।