Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

समस्तीपुर के सिविल सर्जन डॉ. आरआर झा की इलाज के दौरान मौत

सर्जन डॉ. आरआर झा

सर्जन डॉ. आरआर झा

समस्तीपुर। बिहार में कोरोना वायरस लगातार घातक होता जा रहा है। इस घातक वायरस ने समस्तीपुर के सिविल सर्जन डॉक्टर रति रमण झा की जान ले ली है। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद एक सप्ताह पूर्व पटना एम्स में भर्ती किया गया था। एडीएम राजीव रंजन ने झा की मौत की पुष्टि कर दी है।सिविल सर्जन की कोरोना रिपोर्ट 14 जुलाई को पॉजिटिव आई थी। इसके बाद पूरे स्‍वास्‍थ्‍य महकमे में खलबली मच गई थी। सांस लेने में तकलीफ के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया था। उन्हें एम्स पटना में भर्ती कराया गया था। पिछले दो दिनों से उनकी स्थिति बिगड़ रही थी। जिसके बाद बुधवार की सुबह उनकी मौत हो गई।

राफेल को लद्दाख में तैनात करने को लेकर वायु सेना के शीर्ष कमांडरों की कांफ्रेंस

बता दें कि इससे पहले समस्तीपुर के सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक रामाश्रय इस्सर उर्फ संतबाबा के पोते नयन कुमार इस्सर उर्फ मनीष की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी। इसके बाद सिविल सर्जन की मौत की सूचना से लोगों में दहशत है। जिले में पिछले 36 घंटे में कोरोना से तीसरी मौत से भय का माहौल है। सोमवार को ही एक सरकारी अधिवक्ता की मौत हो गई थी। जिले में अब तक कोराना से 11 लोगों की मौत हो चुकी है।

Exit mobile version