समस्तीपुर। बिहार में समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से अपराधियों ने बुधवार को भारतीय स्टेट बैंक से करीब पांच लाख 30 हजार रुपये लूट लिये हैं। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि तीन की संख्या में अपराधियों ने जितवारपुर चांदनी चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में धावा बोला।
इसके बाद अपराधियों ने हथियार के बल पर सभी बैंककर्मियों को बंधक बना लिया। अपराधियों ने बैंककर्मियों से सेफ का ताला खुलवाया और उसमें रखे करीब पांच लाख 30 हजार रूपये लूटकर फरार हो गये। इस दौरान अपराधियों ने एक ग्राहक से मोबाइल फोन भी छीन लिया है।
खेसारी के इस गाने से पूर्व जज मार्कंडेय काटजू परेशान, कहा- ई जान के पीछे पड़ गवा है
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी पुलिस अधीक्षक विजय कुमार और भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक निशित मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे हैं।
इस बीच प्रभारी पुलिस अधीक्षक विजय कुमार ने बताया कि बैंक लूट की घटना मे शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए समस्तीपुर जिले की सभी सीमाओं को सील कर संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।