Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मैदान पर धमाल मचाएंगे राहुल द्रविड़ के बेटे, भारत की अंडर-19 टीम में हुआ सेलेक्शन

Samit Dravid

Samit Dravid

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का शुमार क्रिकेट जगत के महानतम बल्लेबाजों में होता है। द्रविड़ ने वनडे और टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए कई यादगार परफॉर्मेंस दिए। अब राहुल द्रविड़ के बेटे समित (Samit Dravid) भी अंडर-19 लेवल पर धमाल मचाने जा रहे हैं। 18 साल के समित द्रविड़ को ऑस्ट्रेलिया-19 के खिलाफ वनडे और चार दिवसीय मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने 31 अगस्त (शनिवार) को अंडर-19 टीम की घोषणा की।

बता दें कि भारत की अंडर-19 टीम ऑस्ट्रेलिया-19 के खिलाफ तीन वनडे और दो चार दिवसीय मुकाबले खेलेगी। समित (Samit Dravid) पहली बार अंडर-19 लेवल पर भारत के लिए खेलते नजर आएंगे। दोनों टीमों के बीच तीनों वनडे मुकाबले पुडुचेरी में खेले जाएगें। वहीं दोनों चार दिवसीय मुकाबले चेन्नई में होने हैं।

एकदिवसीय सीरीज के लिए भारत की अंडर-19 टीम:

रुद्र पटेल, साहिल पारख, कार्तिकेय केपी, मोहम्मद अमान (कप्तान), किरण चोरमले, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर), समित द्रविड़ (Samit Dravid) , युद्धज गुहा, समर्थ एन, निखिल कुमार, चेतन शर्मा, हार्दिक राज, रोहित राज अवत, मोहम्मद एनान।

चार दिवसीय सीरीज के लिए भारत की अंडर-19 टीम:

वैभव सूर्यवंशी, नित्य पंड्या, विहान मल्होत्रा ​​(उप-कप्तान), सोहम पटवर्धन (कप्तान), कार्तिकेय केपी, समित द्रविड़ (Samit Dravid) , अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगलिया (विकेटकीपर), चेतन शर्मा, समर्थ एन, आदित्य रावत, निखिल कुमार, अनमोलजीत सिंह, आदित्य सिंह, मोहम्मद एनान।

अंडर-19 टीम का शेड्यूल (ऑस्ट्रेलिया-19 के खिलाफ)

21-सितम्बर: पहला वनडे, पुदुचेरी, सुबह 9:30 बजे
23 सितम्बर: दूसरा वनडे, पडुचेरी, सुबह 9:30 बजे
26-सितम्बर: तीसरा वनडे, पुडुचेरी, सुबह 9:30 बजे
30 सितम्बर से 3 अक्टूबर: पहला चार दिवसीय मैच, चेन्नई, सुबह 9:30 बजे
07 अक्टूबर से 10 अक्टूबर: दूसरा चार दिवसीय मैच, चेन्नई, सुबह 9:30 बजे

Exit mobile version