Samsung Galaxy A03s भारत में लॉन्च के लिए तैयार है। पिछले साल नवंबर में कंपनी ने Galaxy A02s पेश किया था। यह Samsung Galaxy A series का सबसे किफायती स्मार्टफोन्स में से एक है और इसे देश में Galaxy M02s के रूप में लॉन्च किया गया था। अब यह कहा जा सकता है कि सैमसंग गैलेक्सी A02s के सक्सेसर पर काम रही है और यह फोन Samsung Galaxy A03s होगा। अभी तक इस फोन से संबंधित कोई जानकारी सामने नहीं आई थी। हालांकि, अब 91Mobiles ने tipster @OnLeaks के साथ मिलकर Galaxy A03s का रेंडर पेश किया है। साथ ही इसमें मिलने वाले स्पेसिफिकेशंस के बारे में भी बताया है। आइये, जानते हैं कि Samsung Galaxy A03s किन शानदार फीचर्स से लैस होगा।
रेंडर के अनुसार, इस अपकमिंग फोन की डिजाइन लगभग के समान ही होगी। हालांकि, डिजाइन में कंपनी ने दो बदलाव किए हैं। Galaxy A03s में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेसंर और USB Type-C पोर्ट दिया जाएगा, जबकि A02s में फिंगरप्रिंट सेंसर उपलब्ध नहीं है और इसमें Micro-USB पोर्ट दिया गया है। OnLeaks के मुताबिक, यह फोन का साइज 166.6 x 75.9 x 9.1mm होगा। अगर रियर कैमरा हंप को मिलकार देखें तो इसकी मोटाई 9.5mm होगी।
Twitter गलत सूचनाओं की चेतावनी देने के लिए तीन लेबल्स कर रहा है तैयार
अब अगर Samsung Galaxy A03s के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Steve Hemmerstoffer ने अनुसार, 6.5 इंच का डिस्प्ले और फ्रंट कैमरा के लिए V-shaped Notch मिलेगा। सैमसंग के गैलेक्सी A सीरीज के इसे फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें प्राइमरी कैमरा का और 2MP-2MP के दो अन्य सेसंर्स मिलेंगे। वहीं, सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 5MP का कैमरा लगा मिलेगा। इसके अलावा स्मार्टफोन 3.5mm के ऑडियो जैक के साथ आएगा। अभी इस फोन के प्रोसेसर और बैटरी से संबंधित कोई जानकारी नहीं मिली है। हालांकि, जल्द ही इनके बारे में जानकारी मिलने की उम्मीद की जा रही है। साथ ही फोन की लॉन्चिंग डेट और कीमत को लेकर भी कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है। आगे आने वाले समय ये सारी जानकारियां मिलेंगी।