Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ऑनलाइन लीक हुई Samsung के Galaxy A22 5G की कीमत

Samsung Galaxy A22 5G Price Leaked Online

Samsung Galaxy A22 5G Price Leaked Online

Samsung Galaxy A22 5G की कीमत ऑनलाइन लीक हो गई है। DealNTech की एक रिपोर्ट के अनुसार इस अपकमिंग स्मार्टफोन को एक यूरोपियन रिटेलर की वेबसाइट पर देखा गया है। वेबसाइट लिस्टिंग में फोन के 64जीबी वाले वेरियंट की कीमत 185 यूरो (करीब 16,500 रुपये) बताई गई है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि टैक्स के साथ इस फोन की कीमत 199 यूरो (करीब 17,800 रुपये) होगी। लिस्टिंग में फोन के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

सैमसंग गैलेक्सी A22 5G मिल सकते हैं ये फीचर और स्पेसिफिकेशनसैमसंग के इस अपकमिंग स्मार्टफोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में पिछली कुछ लीक्स में जिक्र किया गया था। लीक्स की मानें तो इस फोन में कंपनी 6.4 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर सकती है। कंपनी इस स्मार्टफोन को कम से कम 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश कर सकती है।

स्मृति ईरानी के खिलाफ पोस्ट डालने वाले प्रोफेसर की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज

प्रोसेसर की बात करें तो गैलेक्सी A22 5G में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 SoC दिया जा सकता है। इस महीने की शुरुआत में इस फोन के कुछ कथित रेंडर सामने आए थे। इनमें दिखाया गया था कि फोन के डिस्प्ले में सेल्फी कैमरा के लिए नॉच दिया गया है। वहीं, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप लगा है। फोन का प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का हो सकता है। इसके अलावा यहां एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिल सकता है। बैटरी की जहां तक बात है तो इस फोन में कंपनी 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी ऑफर कर सकती है।

 

Exit mobile version