Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Samsung Galaxy A22 होगा सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, जल्द ही होगा लॉन्च

samsung

samsung

नई दिल्ली। सैमसंग अपने सस्ते 5G स्मार्टफोन्स से हुवावे, शाओमी, ओप्पो और वीवो जैसी कंपनियों के सस्ते 5G डिवाइसेज को कड़ी टक्कर देने के मूड में है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। अफवाह है कि गैलेक्सी A22 5G में कंपनी प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक Dimensity 720 5G चिपसेट दिया जा सकता है। यह फोन इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुए Galaxy A21 के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर मार्केट में एंट्री कर सकता है।

इस सप्ताह लगातार तीन दिन बंद रहेंगे बैंक, पहले ही निपटा लें सभी जरूरी काम

फोन में 720×1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का IPS एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। 3जीबी रैम और 32जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाला यह फोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करता है। ओएस की बात करें चो यह फोन ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड OneUI 2.0 पर काम करता है।

दिल्ली बनाम यूपी स्कूल मॉडल पर बहस करने लखनऊ पहुंचे सिसोदिया

सैमसंग अपनी पॉप्युलर गैलेक्सी A सीरीज के तहत सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन Galaxy A22 5G लॉन्च करने वाली है। यह स्मार्टफोन अगले साल लॉन्च होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फोन अगले साल जून के बाद लॉन्च किया जा सकता है। दक्षिण कोरिया के एक पब्लिकेशन ET न्यूज ने इस अपकमिंग फोन की जानकारी दी। बताया जा रही है कि इसकी कीमत कंपनी 200,000 कोरियन वोन (करीब 13,400 रुपये) रख सकती है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दिया पीएम मोदी को ‘लीजन ऑफ़ मेरिट’ सम्मान

फटॉग्रफी के लिए इस फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें 16 मेगापिक्सल के प्राइमरी और 8 मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा के साथ दो 2 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं। सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 13 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15 वॉट के फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है।

Exit mobile version