Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारत में लांच हुआ Samsung Galaxy A52s 5G, पढ़ें क्या है खास

samsung galaxy a52s copy

samsung galaxy a52s copy

सैमसंग ने भारत में अपना नया 5जी स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी ए52एस लांच कर दिया है। सैमसंग गैलेक्सी ए52एस में चार कैमरों का सेटप दिया गया है। इसके साथ इसमें पंचहोल डिस्प्ले भी दी गई है। सैमसंग गैलेक्सी ए52एस के साथ 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली एमोलेड डिस्प्ले दी गई है और डॉल्बी एटमॉस स्टीरियो स्पीकर का ऑप्शन भी मिलेगा।

स्टडी में खुलासा : इस सांप के जहर से हार गया कोरोना

सैमसंग के इस 5जी स्मार्टफोन का मुकाबला रियलमी जीटी मास्टर एडीशन, वनप्लस नॉर्ड 2, पोको एफ 3 जीटी और एमआई 11एक्स के साथ होगा। सैमसंग गैलेक्सी ए52एस के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 35,999 रुपये रखी गई है। वहीं 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 37,499 रुपये है। फोन की बिक्री ऑसम ब्लैक, ऑसम वॉयलेट और ऑसम व्हाइट कलर में सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर, अमेजन और तमाम रिटेल से हो रही है।

सुपरटेक टावर मामले में CM योगी ने दोषी अफसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश

एचडीएफसी बैंक के कार्ड के साथ 3,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। सैमसंग गैलेक्सी ए52एस के साथ एंड्रॉयड 11 आधारित वन यूआई 3 मिलेगा। फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी।

Exit mobile version