Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पहली सेल में Samsung Galaxy F23 5G मिलेगा इतने रुपए सस्ता

Samsung Galaxy F23 5G

Samsung Galaxy F23 5G

नई दिल्ली। सैमसंग (Samsung) ने हाल ही में भारत में अपना गैलेक्सी F23 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया था। स्मार्टफोन एक गेमिंग फोन है और इसकी खासियत इसमें मौजूद क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G SoC, 50-मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 120Hz रिफ्रेश रेट FHD + डिस्प्ले और 5,000mAh की बैटरी शामिल है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। (Samsung Galaxy F23 5G) भारत में आज दोपहर 12 बजे Samsung.com, Flipkart.com और चुनिंदा रिटेल स्टोर पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।

Samsung ने अपडेट किए अपने सारे मॉडेल, कंपनी ने गलती से लीक की लिस्ट

सैमसंग गैलेक्सी F23 (Samsung Galaxy F23 5G) दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है। 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 17,499 रुपये है जबकि 6GB रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 18,499 रुपये है। स्मार्टफोन को एक्वा ब्लू और फॉरेस्ट ग्रीन कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। लेकिन अभी इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत फोन के बेस मॉडल को 14,999 रुपये और 6GB रैम वैरिएंट को 15,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इस पहली सेल में फोन को ICICI बैंक कार्ड से खरीदने पर 1,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। वहीं SBI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर ₹750 तक का टोटल 10% डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा इस फोन पर ₹555 की ईएमआई समेत ढेरों ऑफर्स उपलब्ध हैं।

इतने सस्ते में खरीदें Samsung का यह शानदार 5G फोन, जबरदस्त हैं फीचर

(Samsung Galaxy F23 5G) के स्पेसिफिकेशन-

(Samsung Galaxy F23 5G)6.6 इंच की फुल HD+ इनफिनिटी डिस्प्ले दी गई है जिसे पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है। कंपनी ने वादा किया है कि इस फोन को दो साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेगा और चार साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा। Galaxy F23 5G में फोन में Snapdragon 750G प्रोसेसर, 6 जीबी तक रैम और 6 जीबी तक वर्चुअल रैम के साथ 128 जीबी तक की स्टोरेज है। फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। (Samsung Galaxy F23 5G) में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 25W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।

Exit mobile version