नई दिल्ली। Samsung अपनी लेटेस्ट गैलेक्सी F सीरीज के तहत लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन Galaxy F62 लॉन्च करने वाला है। हाल में इस अपकमिंग स्मार्टफोन को सर्टिफिकेशन वेबसाइट गीकबेंच पर लिस्ट किया गया है। पॉप्युलर लीक्स्टर ईशान अग्रवाल ने 91 मोबाइल्स के हवाले से बताया कि कंपनी आजकल मॉडल नंबर SM-E625F के एक डिवाइस पर काम कर रही है और इसी को गैलेक्सी F62 के नाम से लॉन्च किया जा सकता है।
Vaccine Update: दिल्ली के हर चौथे व्यक्ति को लगेगा कोरोना का टीका
6जीबी रैम और Exynos 9825 प्रोसेसर
टिप्स्टर अभिषेक यादव ने इस फोन ने की गीकबेंच लिस्टिंग को शेयर किया है। इसके हिसाब से यह फोन 6जीबी रैम और Exynos 9825 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। गैलेक्सी F62 ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड OneUI COre 3.0 पर काम करता है। फोन को सिंगल-कोर टेस्ट में 763 और मल्टी -कोर टेस्ट में 1952 का स्कोर मिला है।
America : बाइडन का ऐलान सभी अमेरिकी नागरिकों को मिलेगा टीका
Galaxy M51 की कैटिगरी का हो सकता है F62
मॉडल नंबर और ब्रैंडिंग के आधार पर ऐसा कहा जा सकता है कि यह फोन Galaxy M51 की कैटिगरी का हो सकता है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में फिलहाल कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है। हालांकि, गीकबेंच लिस्टिंग में इस फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन और फीचर्स का पता जरूर चल गया है।