Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एक बार फिर Samsung Galaxy M51 पर मिल रही छूट

Samsung Galaxy M51 is getting discounts once again

Samsung Galaxy M51 is getting discounts once again

Galaxy M51 की कीमत में 3 हजार रुपये की कटौती हुई है। दाम घटने के बाद अब इसका 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 19,999 रुपये और 8GB RAM + 128GB स्टोरज वाला वेरिएंट 21,999 रुपये में मिल रहा है। इससे पहले ये दोनों वेरिएंट क्रमश: 22,999 रुपये और 24,999 रुपये में उपलब्ध थे। www.samsung.com पर Galaxy M51 की नई कीमत अपडेट कर दी गई है। Samsung Galaxy M51 में 6.7-inch full-HD+ Super AMOLED Infinity-O Dispaly मिलता है। प्रोटेक्शन के लिए स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है।

 

Exit mobile version