Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सैमसंग लेकर आया है बेकर सीरीज़ माइक्रोवेव, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स

samsung baker microwaves

samsung baker microwaves

भारत के सबसे भरोसेमंद कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने बेकर सीरीज़ माइक्रोवेव की लॉन्चिंग के साथ ही अपने किचेन अप्लायंस रेंज के विस्तार की घोषणा की। इन माइक्रोवेव में प्रो-लेवल कनवेक्शन फीचर्स के साथ स्टीमिंग, ग्रिलिंग और फ्राईंग जैसे कई फीचर हैं, जो इस सेगमेंट में पहली बार दिए गये हैं।

सैमसंग बेकर सीरीज़ माइक्रोवेव का यह नया 2021 रेंज क्लीन पिंक, प्योर ब्लैक और क्लीन ग्रे रंगों में उपलब्ध है। ये स्टाइलिश दिखने वाले इनोवेटिव माइक्रोवेव ग्लास स्टीम कुकर, गोल रैक और क्रस्टी प्लेट जैसे एक्सेसरीज़ के साथ आते हैं। इसका 99.9% बैक्टीरिया-रोधी सेरामिक एनामेल इंटीरियर माइक्रवेव को टिकाऊ और साफ करने में आसान बनाता है। जिसकी कीमत -10,290 से 11,590 रुपये राखी गयी है।

महेश भट्ट नहीं चाहते आलिया कभी शादी करें, धमकी देते हुए कह दी ये बात

आधुनिक तकनीक, उन्नत फंक्शन और प्रीमियम डिज़ाइन फीचर के साथ सैमसंग ने नई बेकर सीरीज़ के तहत पांच मॉडल लॉन्च किए हैं – दो ग्रिल फ्राई मॉडल और तीन स्टीम कुक मॉडल – जो 23 लीटर क्षमता में उपलब्ध हैं।

अपने खूबसूरत और आकर्षक डिज़ाइन, अधिक इंट्युटिव नियंत्रण, विशेष हैंडल, ग्लास फिनिश बॉडी के साथ इस माइक्रोवेव को अत्यंत सावधानीपूर्वक इस तरह तैयार किया गया है कि वे न सिर्फ मन को लुभाएं बल्कि आधुनिक शहरी मॉड्युलर किचेन की सज्जा से भी पूरी तरह मेल खाएं।

Exit mobile version