Samsung ने Galaxy A52 और Galaxy A72 मॉडल को भारत में पेश किया था। कंपनी ने उसी वक्त Galaxy A52 5G मॉडल को भी अंतर्राष्ट्री बाजार में उतारा था लेकिन उस वक्त इस फोन को इंडिया में लॉन्च नहीं किया गया था। वहीं अब अच्छी बात यह कही जा सकती है कि Samsung Galaxy A52 5G का इंडिया पेज लाइव हो गया है और जल्द ही भारत में उपलब्ध हो सकता है। खबर के अनुसार मई में ही कंपनी इस फोन को भारत में लॉन्च करने का प्लान रही है और यह 30 हजार रुपये के बजट में आ सकता है। यदि आप इस फोन को इंतजार कर रहे हैं तो उससे पहले इन 5 खूबियों को जरूर जान लें।
13 मई को लॉन्च होगा Redmi का ये जबरदस्त फोन, जाने फीचर्स
1: वॉटरप्रूफSamsung Galaxy A52 5G को IP67 रेटिंग के साथ पेश किया गया है और फोन 1 मीटर पानी में 30 मिनट तक रह सकता है। वहीं इंडिया में जहां इतनी गर्मी है जहां लोग पसीने में लथपथ रहते हैं। ऐसे में आपको यह बेहतर सुरक्षा देता है। पानी के साथ धुल अवरोधक भी है। यानी लंबी लाइफ का भरोसा देता है। 15,000 रुपए से कम कीमत वाले बेस्ट Smart TV, यहां देखें पूरी लिस्ट
2: स्टाइलिश लुकSamsung Galaxy A52 5G को कंपनी ने प्लेन बॉक्स बॉडी में पेश किया जो बिल्कुल नया लुक देता है। फोन के पिछले पैनल में क्वाड कैमरा सेटअप है जो बॉडी से थोड़ी उपर की ओर उठी हुई है। फोन के चारों ओर मैटल फ्रेम है जो लुक में वेरियेशन लेकर आता है। फोन स्लीक है और उपयोग में काफी अच्छा भी। मैट फिनिश कंस्ट्रक्शन की वजह से हाथ से जल्दी फिसलता नहीं है। वहीं फ्रंट में आपको पंच होल डिसप्ले मिलता है और कुल मिलाकर फोन काफी शानदार दिखाई देता है।
रेडमी ने रिलीज किया अपनी पहली स्मार्टवॉच का टीजर, 13 मई को होगी लॉन्च
3: सुपर एमोलेड डिसप्लेSamsung Galaxy A52 5G में आपको s AMOLED डिसप्ले मिलेगा जो शानदार व्यू का अहसास कराता है। इसमें 6.5 इंच की फुल एचडी+ पंच होल स्क्रीन है जो 20:9 आसपेक्ट रेशियो के साथ आता है और यह फोन 800 nits पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। वहीं अच्छी बात यह कही जा सकती है कि इसमें 90hz रिफ्रेश रेट के अलावा एचडीआर10+ और यूट्यूब में एचडीआर कंटेंट को प्ले करने के लिए HLC सपोर्ट दिया गया है। फोन की स्क्रीन पर Corning Gorilla Glass 5 की कोटिंग दी गई है।
4: ओआईएस कैमराSamsung Galaxy A52 5जी को कंपनी ने 64 megapixels के क्वाड कैमरे के साथ पेश किया है। मेन सेंसर F/1.8 अपर्चर के साथ आता है। वहीं दूसरा सेंसर 12 megapixels का है जो अल्ट्रावाइड एंगल सपोर्ट करता है और इसके साथ ओआईएस सपोर्ट भी है। वहीं तीसरा सेंसर 5 megapixels का है हो मैमो लेंस है और 5 megapixels का चौथा सेंसर है जो पोर्टेट फोटोग्राफी के लिए है। OIS आप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन फोटो और वीडियो को काफी बेहतर बना देता है। वहीं वीडियो के दौरान ओआईएस के साथ सॉफ्टवेयर बेस्ड EIS (इलेक्टॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन) स्टडी मोड का ऑप्शन भी है।5: 5जी नेटवर्क सपोर्टअंतत: जैसा कि आप जानते हैं यह 5जी फोन है और इसमें 5जी नेटवर्क सपोर्ट है। अच्छी बात यह कही जा सकती है कि इसमें SA/NSA/Sub6 सभी बैंड सपोर्ट है। ऐसे में कहा जा सकता है कि भले ही भारत में अभी 5जी न हो लेकिन जब 5जी आएगा तो यह फोन काम करेगा।
बिना Subscription के देखें बॉलीवुड और हॉलीवुड की वेब सीरीज
Samsung Galaxy A52 5G के स्पेसिफिकेशन
अंतत: स्पेसिफिकेशन की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी ए52 5जी में आपको 6.5 इंच की sAMOLED फुल एचडी+ स्क्रीन दी गई है। यह 90hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और यह फोन Corning Gorilla Glass 5 की कोटिंग के साथ आता है। फोन में आपको 8 GB रैम के साथ आता है और इसमें 128 GB की मैमोरी मिलेगी। कंपनी ने इसे Qualcomm Snapdragon 750G चिपसेट पर पेश किया है और इसमें आपको 2.3 गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टाकोर प्रोसेसर मिलेगा।
यह फोन Android 11 OS पर काम करता है और कंपनी ने चार साल तक के अपडेट का भरोसा दिया है। फोन में 64 एमपी के क्वॉड कैमरे के साथ 32 megapixels का सेल्फी कैमरा है इसमें NFC के साथ Samsung Pay और Dolby Atmos इंटीग्रेशन भी है। पावर बैकअप के लिए Samsung Galaxy A52 में 4,500 mAh की 25 वॉट तक का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है।