सैमसंग अपनी पॉप्युलर गैलेक्सी M सीरीज के तहत लगातार नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है। इसी कड़ी में अब कंपनी इस सीरीज में Galaxy M32 को पेश करने की तैयारी कर रही है। कंपनी इस फोन को इसी महीने लॉन्च कर सकती है। हाल में सैमसंग इंडिया की वेबसाइट इस अपकमिंग स्मार्टफोन का सपोर्ट पेज भी लाइव हुआ था। फोन के बारे में जो लेटेस्ट रिपोर्ट आई है, उसके मुताबिक इसे FCC ने सर्टिफाइ कर दिया है। FCC सर्टिफिकेशन मिलने के बाद माना जा रहा है कि यह फोन बहुत जल्द मार्केट में लॉन्च कर दिया जाएगा।
एफसीसी के डेटाबेस में यह स्मार्टफोन मॉडल नंबर SM-M325F से लिस्ट है। लिस्टिंग के अनुसार यह फोन 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा। फोन के बाकी फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में इस लिस्टिंग में कोई जानकारी नहीं दी गई है। कुछ दिन पहले इस स्मार्टफोन को कई और सर्टिफिकेशन प्लैटफॉर्म पर देखा जा चुका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस फोन को 6जीबी रैम, ऐंड्रॉयड 11 ओएस और मीडियाटेक हीलियो G80 चिपसेट के साथ लॉन्च कर सकती है। DEKRAA लिस्टिंग में यह फोन 6000mAh बैटरी से लैस बताया गया था। अफवाह है कि कंपनी इस फोन को गैलेक्सी A32 से मिलते-जुलते स्पेसिफिकेशन्स के साथ लॉन्च कर सकती है।
बिग बॉस 13 फेम राहुल वैद्य की नई तस्वीर देख फैंस बोले..
सैमसंग गैलेक्सी A32 के फीचर और स्पेसिफिकेशनफोन में 6.4 इंच का फुल एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन का डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। यह फोन 8जीबी तक की रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट करने वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक G80 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में चार कैमरे लगे हैं। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल और दो 5 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं। सेल्फी के लिए इस फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस यह फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है, जो 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।