Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Samsung ने मिलाया Xiaomi, Oppo और Vivo से हाथ, जानिए क्या है कारण

Samsung joins hands of Xiaomi, Oppo and Vivo, know what is the reason

Samsung joins hands of Xiaomi, Oppo and Vivo, know what is the reason

भले ही Samsung, Xiaomi, Oppo और Vivo में कांटे की ​टक्कर हो लेकिन अब ये कंप​नियां एक खास सर्विस के लिए साथ आ गई हैं। दरअसल इन कंपनियों ने मोबाइल टू मोबाइल हाई स्पीड फाइल शेयरिंग के लिए आपस में हाथ मिलाया है। सबसे पहले 2019 में Oppo, Vivo और Xiaomi ने एक समझौता कर पीयर टू पीयर ट्रांसमीशन अलाइंस बनाया था जिसमें उन्होंने फाइल शेयरिंग के लिए ग्लोबल प्रोटोकॉल बनाने की बात कही थी। वहीं अब इस कड़ी में नया नाम Samsung का जुड़ गया है और कंपनी इन चीनी कंपनियों के साथ मिलकर इस पर काम करेगी। इस पार्टनरशिप के बाद Vivo, Oppo और Xiaomi फोन से Samsung फोन पर हाई स्पीड फाइल ट्रांसफर किया जा सकेगा। हालांकि 2019 में जब इस Peer-to-Peer Transmission Alliance को बनया गया तो उस वक्त सिर्फ Xiaomi, Oppo और Vivo सहित सिर्फ तीन कंपनियां ही थीं लेकिन इसके बाद OnePlus, Realme, Meizu और Black Shark सहित दूसरे मोबाइल फोन निर्माता इससे जुड़ गए।

जानिए किन राशि वालों को होगा शुक्र राशि परिवर्तन का लाभ

वहीं बाद में ZTE और Asus जैसे ब्रांड ने भी हाथ बढ़ाया। अब नया नाम सैमसंग का है। इस कोरियन कंपनी के आने बाद यह अलायंस और भी मजबूत हो गया है।  गौरतलब है कि Apple के डिवाइस में एयरड्रॉप सर्विस काफी पॉप्यूलर है। इस सर्विस के तहत एप्पल के किसी भी डिवाइस से दूसरे एप्पल डिवाइस पर काफी स्पीड से फाइल ट्रांसफर किया जा सकेगा। इस ग्रुप में शामिल होने के बाद अब सैमसंग डिवाइस से इन पर और इन कंपनियों के डिवाइस से Samsung पर 20 एमबीपीएस की स्पीड से डाटा ट्रांसफर किया जा सकेगा। इस तकनीक के तहत डिवाइस को आपस में पेयर करने के लिए ब्लूटूथ का उपयोग किया जाएगा ज​बकि फोन टू फोन डाटा ट्रांसफर के लिए वाईफाई सर्विस का उपयोग किया जाएगा। हाई स्पीड डाटा ट्रांसफर के लिए एप्पल की एयरड्रॉप सर्विस को चुनौती देने के लिए गूगल ने पहले ही नियरबाई सर्विस लॉन्च कर दी है। यह सर्विस Android 6.0 सपोर्टेड डिवाइस या इससे उपर के डिवाइस में काम करता है।

 

Exit mobile version