Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Samsung ने बिक्री के मामले में Apple और Xiaomi जैसी बड़ी ब्रांड्स को किया पीछे

Samsung lags behind big brands like Apple and Xiaomi in terms of sales

Samsung lags behind big brands like Apple and Xiaomi in terms of sales

Apple और Xiaomi अक्सर बिक्री के मामले में नए-नए दावे करते नजर आती हैं लेकिन अब इन कंपनियों को एक नॉन चाइनीज ब्रांड ने पछाड़ दिया है। दरअसल, कोरियाई कंपनी सैमसंग ने बिक्री के मामले में ऐप्पल और शाओमी को इस साल पहली तिमाही में ही पछाड़ दिया है। यह जानकारी गार्टनर की रिपोर्ट में सामने आई है।
सैमंसग ने साल 2021 की पहली तिमाही में 76,611 हजार यूनिट्स की बिक्री की है और उसका मार्केट शेयर 20.3 प्रतिशत रहा है। जबकि एप्पल का इस साल की पहली तिमाही में 15.5 पर्सेंट मार्केट शेयर रहा है और कंपनी ने 58,550 हजार यूनिट्स को बेचा है। शाओमी ने इस साल की पहली तिमाही में 48,938.6 हजार यूनिट्स को बेचा है और उसका मार्केट शेयर 12.9 प्रतिशत रहा है। इसके अलावा वीवो ने पहली तिमाही में 38,715.2 हजार यूनिट्स को बेचा है और ओप्पो ने 38,393.2 हजार यूनिट्स को बेचा है और दोनों का मार्केट शेयर 10.2 – 10.2 प्रतिशत रहा है।

गार्टनर के सीनियर रिसर्च डायरेक्ट निदेशक अंशुल गुप्ता ने कहा कि एप्पल अपना 5जी फोन लॉन्च करेगा और उसकी मांग बनी रहेगी। डिवाइस अपग्रेड से पूरे साल ऐप्पल के फ्लैगशिप फोन की मांग बढ़ेगी।
स्मार्टफोन की बिक्री में साल की पहली तिमाही में 26 प्रतिशत का वृद्धि दर्ज की गई है। जबकि साल 2020 के दौरान इसमें गिरावट दर्ज की गई थी। जबकि इस साल के इजाफे में वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन क्लासेस का भी अहम रोल है।

शुरू हो चुका है एप्पल का वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस

सभी टॉप-5 ग्लोबल फोन कंपनियों ने 2020 में मजबूत वृद्धि दर्ज की है, जो दिखाता है कि मोबाइल फोन बाजार टॉप-5 विक्रेताओं के आसपास ही मजबूत हो रहा है।
Samsung बीते कुछ समय से लगातार नए-नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर रहा है। बजट सेगमेंट से लेकर प्रीमियम सेगमेंट तक सैमंसग के कई स्मार्टफोन मौजूद हैं, जो न सिर्फ आकर्षक डिजाइन के साथ आते हैं, बल्कि उनमें कई खास फीचर्स भी मिलते हैं।

 

Exit mobile version