सैमसंग कर रहा है आज 5 अगस्त को अपने सबसे बड़े इवेंट गैलेक्सी अनपैक्ड में 5 नए डिवाइस लान्च करने के लिए तैयार है। भारतीय समय के हिसाब से फोन की लॉन्चिंग शाम 7:30 बजे शुरू होगी।
फोन के टीज़र से अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि इवेंट में कंपनी गैलेक्सी नोट 20 फोल्डेबल गैलेक्सी फोल्ड 2, गैलेक्सी वॉच 3, गैलेक्सी बड्स प्लस और गैलेक्सी टैब S7 और S7 प्लस टैबलेट पेश कर सकती है।
सुशांत सिंह ने कोरियोग्राफर दोस्त गणेश की बचाई थी जान
फोन और बाकी डिवाइसेज़ किन फीचर्स के साथ आएंगी इस बात को लेकर तो कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन लीक हुई कई रिपोर्ट से इनके फीचर्स और कीमत का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 सीरीज़ में Exynos 990 या Snapdragon 865 प्रोसेसर दिया जा सकता है। गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा में QHD+ डिस्प्ले दिया जाएगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा।
वहीं, गैलेक्सी नोट 20 में आने वाला फुल HD+ डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा की खासियत 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा।