Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

samsung के वाइस चेयरमैन को ढाई साल की जेल, जानें पूरा मामला

Vice Chairman JY Lee

Vice Chairman JY Lee

दक्षिण कोरिया की सिओल की एक अदालत ने दिग्गज कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के वाइस चेयरमैन जे वाई ली को ढाई साल जेल की सजा सुनाई है। 52 साल के ली को 2017 में पूर्व राष्ट्रपति पार्क गियून-हाय की एक सहयोगी को रिश्वत देने का दोषी पाया गया था और 5 साल जेल की सजा सुनाई गई थी।

उन्होंने इन आरोपों से इनकार किया था। अपील पर एक साल बाद उन्हें रिहा कर दिया गया था। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने मामले को वापस सोल हाई कोर्ट में भेजा था जिसने सोमवार को अपना फैसला सुनाया।

कंपनी टेस्ला के भारत में लांचिंग में देरी के चलते उड़ा सोशल मीडिया पर मजाक

अदालत के फैसले का सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स पर व्यापक असर होगा। ली कंपनी के अहम फैसले में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। साथ ही वह कंपनी में उत्तराधिकार की प्रक्रिया पर भी नजर नहीं रख पाएंगे। ली के पिता का अक्टूबर में निधन हुआ था। दक्षिण कोरिया के कानून के मुताबिक केवल तीन साल या उससे कम की सजा सस्पेंड की जा सकती है। इससे लंबी सजा के लिए जेल जाना पड़ता है। ली पहले एक साल जेल में रह चुके हैं। इस अवधि को उनकी सजा में शामिल किया जा सकता है।

वैक्सीनेशन से नहीं हार्ट अटैक से हुई थी वार्ड बॉय की मौत : CMO

इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जा सकती है लेकिन कानूनी जानकारों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट इस पर एक बार फैसला दे चुका है, इसलिए अब ली के पास इसकी गुंजाइश नहीं बची है। दक्षिण कोरिया के सुप्रीम कोर्ट ने रिश्वत प्रकरण में पूर्व राष्ट्रपति पार्क गियून-हाय (Park Geun-hye) की 20 साल की सजा बरकरार रखी है।

Exit mobile version