Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Samsung की 110 इंच MicroLED TV लॉन्च, चार लोग देखेंगे अलग कार्यक्रम

samsung tv 110inch

samsung tv 110inch

नई दिल्ली। Samsung ने 110 इंच वाली अपनी MicroLED टीवी को साउथ कोरिया में लॉन्च कर दिया है। Samsung की नई स्मार्ट टीवी की कीमत KRW 170 मिलियन (करीब 1.15 करोड़ रुपये) है। स्मार्ट टीवी में MicroLED डिस्प्ले टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें माइक्रोमीटर साइज LED का यूज किया गया है, बैकलाइट और कलर फिल्टर की जरूरत को बदलकर रख देंगी। जैसा कि OLED टीवी में देखने को मिलता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी नए संसद भवन की आधारशिला, कुछ ही देर में संबोधन

इसमें मैजेस्टिक साउंड सिस्टम का सपोर्ट मिलेगा,जो 5.1 चैनल सराउंड साउंड को सीधे टीवी से डिलीवर करेगा। साथ ही यह स्मार्ट टीवी ट्रैकिंग साउंड प्रो के साथ आएगी, जो बेहतर स्क्रीन मूवमेंट को फॉलो करेगी। इस टीवी को साउथ कोरिया में प्री-सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। नई स्मार्ट टीवी पहले लॉन्च सुपर साइज टीवी ऑप्शन से अलग होगी। स्मार्ट टीवी अल्ट्रा एचडी रेजोल्यूशन, HDR MicroLED स्क्रीन के साथ आएगी।ॉ

Air Bubble Arrangement: भारत-नेपाल के बीच बहाल होगी उड़ान सेवा

स्क्रीन को चार साइज ऑप्शन में डिवाइड किया जा सकेगा। मतलब एक साथ चार लोग एक ही टीवी पर चार अलग अलग चीजों को देख पाएंगे। साथ ही टीवी को 55 इंच स्क्रीन साइज में भी कंनवर्ट किया जा सकेगा। Samsung की 110 इंच वाली स्मार्ट टीवी को ग्लोबली साल 2021 की पहली तिमाही में उपलब्ध कराया जाएगा। Samsung की 110 इंच स्क्रीन साइज वाली स्मार्ट टीवी एक प्री-फैब्रिकेटेड टीवी होगी, न कि मॉड्यूलर टीवी होगी। कंपनी MicroLED टीवी का मास प्रोडक्शन करेगी। साथ ही कंपनी छोटी स्क्रीन साइज में भी MicroLED टीवी को पेश करेगी।

Exit mobile version