Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इतने रुपए सस्ता हो गया Samsung का 5 कैमरे वाला स्मार्टफोन

Samsung

Samsung

सैमसंग) का एक जबर्दस्त स्मार्टफोन सस्ता हो गया है। यह Samsung Galaxy A21s है। Samsung Galaxy A21s स्मार्टफोन के दाम घटाए जाने की खबर है। इस स्मार्टफोन के दाम 2,500 रुपये कम हो गए हैं।

यह बात गैजेट्स नाऊ ने अपनी एक रिपोर्ट में मुंबई के रिटेलर महेश टेलिकॉम के हवाले से कही है। सैमसंग गैलेक्सी A21s स्मार्टफोन पिछले साल जून में लॉन्च हुआ था। स्मार्टफोन 2 वेरियंट्स में आया है और दोनों के प्राइस में कटौती हुई है।

Samsung Galaxy A21s की कीमत

Samsung Galaxy A21s स्मार्टफोन 4 जीबी रैम+64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम+64 जीबी स्टोरेज के साथ आया है। 4 जीबी रैम वाले वेरियंट को अब 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं, 6 जीबी रैम वाले वेरियंट को अब 16,490 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन को ब्लैक, व्हाइट और ब्लू कलर ऑप्शंस में लिया जा सकता है।

स्पेसिफिकेशंस

सैमसंग गैलेक्सी A21s स्मार्टफोन में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। सैसंग का यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर Exynos 850 प्रोसेसर से पावर्ड है। स्मार्टफोन 6 जीबी तक रैम और 64 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आया है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए फोन के स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकते हैं। सैमसंग गैलेक्सी A21s स्मार्टफोन Android 10 पर बेस्ड OneUI 2.0 पर चलता है।

बैक में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा

सैमसंग गैलेक्सी A21s स्मार्टफोन के बैक में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन के बैक में मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा, फोन के बैक में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है।

सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसके अलावा, फोन में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Exit mobile version