Samsung ने अपने प्रीमियम स्मार्टफोन गैलेक्सी S21 5G का नया वेरियंट Samsung Galaxy S21 5G Olympic Games Edition लॉन्च किया है। सैमसंग ने इस वेरियंट को जापान में लॉन्च किया है। इस फोन के नए वेरियंट में खास कलर स्कीम का इस्तेमाल किया गया है। यह फैंटम ब्लू बैक पैनल और गोल्ड टच फ्रेम के साथ आता है। फोन के बैक पैनल पर ओलिंपिक लोगो भी दिया गया है। फोन की कीमत के बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन NTT Docomo की लिस्टिंग के अनुसार इसे जापान में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। ओलिंपिक गेम्स एडिशन को जापान के अलावा दूसरे देशों में लॉन्च किया जाएगा या नहीं, इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। फिलहाल आइए जानते हैं इस फोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।
गैलेक्सी S21 5G ओलिंपिक गेम्स एडिशन के फीचर और स्पेसिफिकेशनफोन में 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.2 इंच का फ्लैट फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आने वाले इस फोन में 120Hz का अडैप्टिव रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपॉर्ट दिया गया है। 8जीबी तक की LPDDR5 रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर ऑक्टा-कोर Exynos 2100 चिपसेट दिया गया है। अमेरिका में कंपनी गैलेक्सी S21 5G को स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ ऑफर करती है।
दो नए वेरिएंट के साथ लेनोवो ने लॉन्च किया नया गेमिंग फोन Legion 2 Pro
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर के साथ एक 12 मेगापिक्सल का ड्यूल पिक्सल सेंसर और 64 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 10 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है, जो 25 वॉट की वायर्ड और 15 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपॉर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एनएफसी, 5G और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। कंपनी इस फोन के ओलिंपिक एडिशन में इस इवेंट से जुड़े थीम्स और ऐप आइकन भी ऑफर कर रही है, जो यूजर्स को काफी पसंद आएंगे। फोन की सेल जून के आखिर या जुलाई के पहले हफ्ते में शुरू हो सकती है।