Samsung इसी साल अगस्त में अपने पॉप्युलर स्मार्टफोन गैलेक्सी S21 का फैन एडिशन यानी Samsung Galaxy S21 FE लॉन्च कर सकता है। फोन को लॉन्च होने में अभी कुछ महीने बचे हैं, लेकिन इसी बीच यह बेंचमार्किंग प्लैटफॉर्म गीकबेंच पर स्पॉट हो गया है। गीकबेंच लिस्टिंग में सैमसंग के इस अपकमिंग फोन का मॉडल नंबर G990B है। लिस्टिंग में फोन को सिंगल-कोर टेस्ट में 381 अंक और मल्टी-कोर टेस्ट में 1,917 अंक मिले है। आइए जानते हैं कंपनी गैलेक्सी S21 फैन एडिशन में क्या कुछ ऑफर करने वाली है।
सैमसंग गैलेक्सी S21 FE के फीचर और स्पेसिफिकेशनफोन में 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.4 इंच का फुल एचडी+ सुपर AMOLED पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट और 20:9 का आस्पेक्ट रेशियो मिलेगा। कंपनी इस फोन को तीन कलर ऑप्शन- लाइट वॉयलेट, वाइट, ग्रे और लाइट ग्रीन में लॉन्च कर सकती है।
गैलेक्सी S21 फैन एडिशन कम से कम 6जीबी तक की रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। प्रोसेसर की बात करें तो गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार इस फोन में कंपनी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर ऑफर करने वाली है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में आपको एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 64 मेगापिक्सल के टेलिफोटो सेंसर के साथ 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस देखने को मिलेगा। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
NoiseFit ने भारत में लॉन्च की अपनी नई स्मार्टवॉच, जानिए फीचर्स और कीमत
यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड One UI 3.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी के साथ 4500mAh की बैटरी दी जा सकती है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, 5G, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। गैलेक्सी S21 FE को कंपनी 40 हजार रुपये की कीमत के आसपास लॉन्च कर सकती है।