Samsung ने भारत में Galaxy Tab S7 FE और Tab A7 Lite को लॉन्च कर दिया है। जल्द ही भारत में इसकी सेल भी शुरू हो जाएगी। दोनों टैबलेट में 8MP का कैमरा है। इसके साथ ही दोनों Android 11 पर काम करते हैं। लेकिन जहां Tab S7 FE प्रीमीयम फीचर्स के साथ आने वाला टैब है तो वहीं Tab A7 Lite एक बजट टैब है। Samsung Galaxy Tab S7 FE और Tab A7 Lite की कीमतरिपोर्ट की माने तो Galaxy Tab S7 FE के Wi-Fi वेरिएंट लगभग 60,000 रुपए हो सकती है। वहीं Galaxy Tab A7 Lite के Wi-Fi मॉडल की कीमत 15,000 के आसपास हो सकती है। बता दें कि अभी सैमसंग की तरह से अधिकारी तौर पर कीमत के बारे में कोई घोषणा नहीं की गई है।
Samsung Galaxy Tab S7 FE के स्पेसिफिकेशन्स इस टैब में 12.4 इंच की एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। इस 5G टैबलेट का वजन 608g है और यह Android 11पर आधारित Samsung OneUI पर चलता है। गैलेक्सी टैब S7 FE क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G ऑक्टा-कोर चिप के साथ पेश किया गया है। टैबलेट 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट का उपयोग करके इसे और बढ़ाया जा सकता है। टैबलेट में 8MP का प्राइमरी कैमरा और 5MP का सेल्फी कैमरा है। डिवाइस में 10,090mAh की बैटरी है जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह टैबलेट चार कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा जिसमें मिस्टिक ब्लैक, मिस्टिक सिल्वर, मिस्टिक ग्रीन और मिस्टिक पिंक शामिल हैं।
Poco F3 GT जल्द देगा दस्तक, टीजर वीडियो हुआ रिलीज
Samsung Galaxy Tab A7 Lite के स्पेसिफिकेशन्स टेबलेट में 8.7-इंच की स्क्रीन की गई है। टैबलेट डुअल स्पीकर्स के साथ आता है और डॉल्बी एटमॉस को सपोर्ट करता है। डिवाइस 64GB तक की इंटरनल स्टोरेज को भी स्पोर्ट करता है और आपको माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग करके स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकते हैं। डिवाइस में 5,100mAh की बैटरी है जो 15W एडेप्टिव फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सैमसंग गैलेक्सी टैब ए7 लाइट दो कलर वेरिएंट में आएगा जिसमें ग्रे और सिल्वर कलर ऑप्शन शामिल हैं।