सैमसंग की एम सीरीज का नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy M22 जल्द ही लॉन्च होने वाला है। लॉन्चिंग से पहले फोन के कुछ फीचर्स लीक हुए हैं। कहा जा रहा है कि Samsung Galaxy M22 को 25W की फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया जाएगा। अमेरिका के संघीय संचार आयोग (एफसीसी) की लिस्टिंग में सैमसंग के इस फोन को देखा गया है। FCC की लिस्टिंग में फोन का मॉडल नंबर SM-M225FV/DS है। यह भी कहा जा रहा है कि Samsung Galaxy M22 को 6000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया जाएगा। सैमसंग के इस नए फोन को भले ही 25w की फास्ट चार्जिंग के साथ देखा गया है लेकिन आउट ऑफ बॉक्स आपको 15W का ही चार्जर मिलेगा, क्योंकि सैमसंग के अधिकतर फोन के साथ 25W की फास्ट चार्जिंग मिलती है लेकिन बॉक्स में 15W का ही चार्जर मिलता है।
Samsung Galaxy M22 की संभावित स्पेसिफिकेशन
एफसीसी की लिस्टिंग के मुताबिक Samsung Galaxy M22 के साथ ब्लूटूथ v5.0 मिलेगा। इसके अलावा फोन में NFC और Wi-Fi 802.11ac का भी सपोर्ट मिलेगा। फोन में डुअल सिम सपोर्ट होगा जिसके साथ 4G LTE होगा। अभी तक सामने आई रिपोर्ट को देखकर कहा जा सकता है कि Galaxy M22 के फीचर्स हाल ही में लॉन्च हुए Galaxy A22 5G जैसे होंगे, हालांकि गैलेक्सी ए22 में 5000mAh की बैटरी है, जबकि गैलेक्सी एम22 को 5000mAh के साथ लिस्ट किया गया है।
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर आया नया अपडेट, जानिए क्या हुआ बदलाव
अन्य फीचर्स की बात करें तो फोन में 6.4 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिल सकती है। इसके अलावा इसमें मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर और 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। फोन में एंड्रॉयड 11 आधारित One UI मिलेगा।