Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Samsung का स्पेशल ओलम्पिक गेम्स एडिशन जल्द भारत में होगा लॉन्च 

Samsung's Special Olympic Games Edition to be launched in India soon

Samsung's Special Olympic Games Edition to be launched in India soon

दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग (Samsung) ने कुछ दिन पहले ही Galaxy S21 ओलम्पिक गेम्स एडिशन की घोषणा की थी। अब यह स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन जापान में ऑफिशियली लॉन्च हो गया है। सैमसंग का यह लिमिटेड-एडिशन स्मार्टफोन जापान में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गया है। जापान में यह स्मार्टफोन NTT Docomo बेच रहा है और इसकी कीमत 112,464 येन (करीब 75,000 रुपये) है। मेन मॉडल जैसे हैं स्पेशल एडिशन के स्पेसिफिकेशंसप्री-ऑर्डर के दो दिन बाद ही सैमसंग गैलेक्सी S21 ओलम्पिक गेम्स एडिशन की डिलीवरी शुरू हो जाएगी। अगर फीचर्स की बात करें तो  Samsung Galaxy S21 Olympic Games एडिशन के फीचर Galaxy S21 मॉडल जैसे ही हैं। सैमसंग गैलेक्सी S21 ओलम्पिक गेम्स एडिशन में 6.2 इंच का डायनामिक एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। सैमसंग के इस स्पेशल एडिशन फोन में 8 जीबी की रैम और 256 जीबी का इन-बिल्ट स्टोरेज दिया गया है।

भारत में Vivo X70 सीरीज होगी लॉन्च, जानें फीचर और स्पेसिफिकेशन

स्पेशल एडिशन के साथ भी नहीं मिलेगा चार्जरस्मार्टफोन के बैक में Galaxy के साथ ओलम्पिक गेम्स वर्ल्डवाइड पार्टनर लोगो दिया गया है। स्मार्टफोन के बैक का कलर फैंटम वॉयलेट है। Samsung Galaxy S21 Olympic गेम्स एडिशन कस्टमाइज्ड थीम्स, आइकन्स और वॉलपेपर के साथ आया है। इसके अलावा, इसमें टोक्यो 2020 समर ओलम्पिक गेम्स पर डिजाइन की गई AOD क्लॉक दी गई है। खास बात यह है कि इस स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन में भी आपको मेन मॉडल की तरह चार्जर नहीं मिलेगा।

 

 

 

 

 

Exit mobile version