Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Samsung के 5G स्मार्टफोन्स ने मार्केट में की एंट्री, मात्र इतने रुपए से शुरू होती है कीमत

Samsung

Samsung ने अपने दो स्मार्टफोन्स को आज लॉन्च कर दिया है. इन दोनों फोन्स को 5G कनेक्टिविटी के साथ पेश किया गया है. कंपनी के इन नए फोन्स का नाम Samsung Galaxy A14 5G और A23 5G रखा गया है. इन डिवाइस में RAM Plus फीचर के साथ 16GB तक का रैम मिलता है. इसके साथ में 5000mAh की बैटरी दी गई है. फोन की कीमत 14,999 रुपये से शुरू होती है.

Samsung Galaxy A14 5G के स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy A14 5G में 6.6-इंच की HD+ स्क्रीन दी गई है. इसका रिफ्रेश रेट 90Hz का है. फोटोग्राफी की बात करें तो इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और एक 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 13-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

Samsung Galaxy A14 5G में 5000mAh की बैटरी 15W चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. Samsung Galaxy A14 5G में Exynos 1330 प्रोसेसर दिया गया है. इस फोन में 16GB तक का रैम दिया गया है.

Samsung Galaxy A23 5G के स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy A23 5G में 6.6-इंच की FHD+ स्क्रीन दी गई है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है. इस फोन में 5000mAh की बैटरी 25W चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. इसके रियर क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है. इशके साथ अल्ट्रा-वाइड, डेप्थ और मैक्रो लेंस दिया गया है. इसके फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए दिया गया है. ये स्मार्टफोन Snapdragon 695 प्रोसेसर और 16GB RAM तक के रैम के साथ आता है.

Samsung Galaxy A14 5G और Galaxy A23 5G की कीमत

Samsung Galaxy A14 5G को तीन रैम वैरिएंट में पेश किया गया है. इसके बेस वैरिएंट में 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसकी कीमत 16,499 रुपये रखी गई है. इसके दूसरे वैरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसकी कीमत 18,999 रुपये रखी गई है. इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 20,999 रुपये रखी गई है. इसमें 8GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है.

फोन को खरीदने पर 1500 रुपये का कैशबैक SBI, IDFC और ZestMoney के साथ दिया जा रहा है.Samsung Galaxy A14 5G को डार्क रेड, लाइट ग्रीन और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध करवाया गया है.

Samsung Galaxy A23 5G के टॉप वैरिएंट में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है. इसकी कीमत 24,999 रुपये रखी गई है. इसके बेस वैरिएंट में 86GB रैम और 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसकी कीमत 22,999 रुपये रखी गई है. इस फोन को खरीदने पर 2000 रुपये का कैशबैक SBI, IDFC और ZestMoney के साथ दिया जा रहा है.

Samsung Galaxy A23 5G सिल्वर, ऑरेंज और लाइट ब्लू कलर ऑप्शन में आता है. इन दोनों डिवाइस को सैमसंग की वेबसाइट और ई-कॉमर्स साइट से 18 जनवरी दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकता है.

Exit mobile version