Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हनीमून से लौटते समय सना खान ने कराया कोरोना टेस्ट

sana khan husband anas sayied

सना खान शौहर अनस सैयाद

नई दिल्ली| एक्ट्रेस सना खान, जिन्होंने हाल ही में मुफ्ती अनस संग निकाह किया, वह कश्मीर में हनीमून पीरियड एंजॉय कर रही थीं। वहां से सना खान ने खूबसूरत वादियों के फोटोज और वीडियोज पोस्ट किए थे। सोशल मीडिया पर भी वे काफी वायरल हुए थे। रोमांटिक ट्रिप से अब सना खान की वापसी हो चुकी है। ऐसे में कश्मीर एयरपोर्ट पर उन्होंने खुद का कोरोना टेस्ट कराया, जिसका एक वीडियो सना ने शेयर किया है।

सना खान की टेस्ट कराते समय आंखे बंद नजर आईं, इसके बाद उन्हें खांसी हुई। सना खान ने एक और वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट स्टोरी पर शेयर किया था, जिसमें वह फैन्स को बता रही थी कि कश्मीर में बहुत ठंड पड़ रही है। वह कहती नजर आ रही थीं कि बिना हीटर के कश्मीर में रहना मुश्किल है।

एयरफोर्स की ड्रेस में अनिल कपूर ने लांघी सीमा! वायुसेना ने ट्वीट कर दी

सना खान लाइफ के नए पहलू को बखूबी एंजॉय कर रही हैं। वह काफी एक्साइटेड हैं। बता दें कि सना खान ने मुफ्ती अनस संग 20 नवंबर को निकाह किया था। आनन-फानन में सना की शादी हुई थी, जिसका वीडियो अचानक सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा था। सना ने इंडस्ट्री भी कुछ दिनों पहले क्विट कर दी थी।

Exit mobile version