Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मोदी सरकार में विश्व पटल पर सनातन को नई पहचान मिली: जेपी नड्डा

JP Nadda

JP Nadda

हरिद्वार। उत्तराखंड के दो दिवसीय प्रवास के लिए शुक्रवार को हरिद्वार पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सनातन को वैश्विक पटल पर नई पहचान मिली है।

यहां उन्होंने आर्यनगर से ऋषिकुल मैदान तक रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज का दौर भारत का है। ये भारत के गौरव का दौर है। हमने पांच सौ साल के संघर्ष के बाद रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की। एक दौर था कि जब प्रधानमंत्री मंदिरों से मठों से दूर रहते थे लेकिन हमने देखा कि प्राण प्रतिष्ठा करने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आए।

उन्होंने (JP Nadda) कहा कि पिछले दस साल में देश ने बदलाव का दौर देखा है। मोदी के नेतृत्व में 10 वर्षों में बदलते दौर को हमें देखने का मौका मिला। विदेशी नीति में भारत का परचम विदेशों तक फहराया। 21वीं शताब्दी भारत की जाग्रत अवस्था की शताब्दी है।

हरिद्वार पहुंचे नड्डा, संतों ने त्रिशुल भेंटकर दिया विजयश्री का आशीर्वाद

इससे पहले यहां उन्होंने पंचदशनाम जूना अखाड़े के अधिष्ठात्री मायादेवी मंदिर परिसर में अधिष्ठात्री मायादेवी, छड़ी एवं भैरव देवता की पूजा-अर्चना के बाद मंदिर परिसर में पौधरोपण किया और संतों का आशीर्वाद लिया।

Exit mobile version