Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

होली की खुमारी उतरने से पहले महंगाई का झटका, इस कंपनी ने बढ़ाए दूध के दाम

Poisonous Milk

Poisonous Milk

नई दिल्ली। Mother Dairy और Amul के बाद अब एक और कंपनी ने दूध (Milk) के दाम बढ़ा दिए हैं। इससे पहले से महंगाई से परेशान आम आदमी को एक और झटका लगा है। दूध के दाम में यह वृद्धि ऐसे समय में हुई है जब अभी तक होली की खुमारी पूरी तरह से नहीं उतरी है। यह बढ़ोत्तरी भोपाल दुग्ध संघ ने की है। सांची (Sanchi) दूध के दामों में 3 रुपए से लेकर 5 रुपए तक की भारी बढ़ोत्तरी की गई है।

सोमवार से लागू होंगी बढ़ी हुई कीमतें

भोपाल दुग्ध संघ ने बताया है कि दूध के दाम में यह वृद्धि 21 मार्च (सोमवार) से प्रभावी हो जाएगी। हालांकि, अभी अग्रिम कार्ड धारकों को 15 अप्रैल तक पुराने रेट पर ही दूध मिलेगा क्योंकि उन्होंने पुरानी दरों पर भुगतान किया हुआ है।

Amul के बाद अब इस कंपनी ने बढ़ाए दूध के दाम, जानिए आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर

दुग्ध संघ के मुताबिक अग्रिम कार्ड उपभोक्ताओं को  21 मार्च से लागू होने वाला नया रेट नहीं देना पड़ेगा और 15 अप्रैल तक उन्हें पुराने दाम पर ही दूध मिलता रहेगा। इसके बाद 16 अप्रैल से उन्हें भी नई कीमतों के तहत दूध दिया जाएगा।

कितना महंगा हुआ दूध

>> फुल क्रीम दूध 500ML का पैकेट अभी 27 रुपये में मिल रहा है वह सोमवार से 29 रुपये में मिलेगा।

>> फूल क्रीम दूध एक लीटर का पैकेट कभी 53 रुपए का मिल रहा है जो सोमवार से 57 रुपये में मिलेगा।

>> स्टैंडर्ड दूध (शक्ति) 500ML का पैकेट 25 रुपए की जगह अब 27 रुपये में मिलेगा।

>> टोंड दूध (ताजा) 500ML का पैकेट 22 की जगह अब 24 रुपये में मिलेगा।

>> डबल टोंड दूध (स्मार्ट) 500ML का पैकेट 20 रुपये से बढ़कर 22 रुपये का हो गया है।

>> डबल टोंड दूध (स्मार्ट) 200ML का पैकेट अब 9 की बजाय 10 रुपये में मिलेगा।

>> इसके अलावा दूध के एक लीटर पैकेट के लिए आपको सोमवार से 53 रुपए चुकाने होंगे जो अभी 48 रुपए में मिल रहा है।

>> चाय स्पेशल दूध के लिए सोमवार से 43 की जगह 47 रुपए चुकाने होंगे

Exit mobile version