Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

खनन पदाधिकारी पर हमला करने वाला बालू माफिया गिरफ्तार

SP Leaders arrested

SP Leaders arrested

बांदा। जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र में तील साल पहले खनन अधिकारी और उनकी टीम पर जानलेवा हमला करने वाले तीन इनामी बालू माफियाओं को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि 20 सितंबर 2020 की रात्रि बांदा नगर केन नदी राजघाट के तट पर अवैध खनन किया जा रहा था। सूचना पर कार्रवाई करने के लिये जिलाधिकारी द्वारा गठित संयुक्त टीम मौके में पहुंची थी , जिसे देख अवैध खनन में शामिल कई लोगों ने टीम पर जानलेवा हमला किया और वाहन में तोड़फोड़ की गई। इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार (Arrested) किया गया था।

उन्होने बताया किर इस मामले में छतरपुर जिले के गोयरा थाना क्षेत्र के मड़ईया कुरधरा गांव निवासी राममिलन केवट व सुनील केवट और बांदा नगर कोतवाली क्षेत्र के ग्योंड़ी बाबा गांव निवासी मिथिलेश निषाद उर्फ भइया तीन अभियुक्त लगभग तीन वर्षों से फरार चल रहे थे जिनकी गिरफ्तारी के लिये 10- 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।

शुक्रवार को कोतवाली नगर पुलिस ने तिंदवारा गांव की निकट गंछा मोड़ के पास तीनों वांछित इनामिया अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

Exit mobile version