Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष अरेस्ट, इस मामले में CBI ने की कार्रवाई

Dr. Sandip Ghosh

Dr. Sandip Ghosh

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष (Sandip Ghosh) को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल में 9 अगस्त को रेप के बाद महिला डॉक्टर की हत्या कर दी गई थी। आरोपी सिविक वॉलेंटियर संजय रॉय को वारदात के दूसरे दिन ही गिरफ्तार कर लिया गया था। कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई है।

इस मामले में 16 अगस्त से मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष (Sandip Ghosh)  से लगातार पूछताछ चल रही थी। संदीप घोष, आरोपी संजय रॉय समेत कुल 10 लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट भी हो चुका है। घोष सहित उनके करीबियों के 15 ठिकानों पर सीबीआई ने भ्रष्टाचार मामले में छापेमारी भी की थी।

सीबीआई की रेड के बाद घोष (Sandip Ghosh)  के खिलाफ बड़ा एक्शन

छापेमारी के बाद सीबीआई ने कहा था कि इस एक्शन में बहुत कुछ मिला है। सीबीआई की रेड के बाद अब सीबीआई ने बड़ा एक्शन लेते हुए घोष (Sandip Ghosh) को गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई के साथ ही ईडी भी जांच कर रही है। जांच एजेंसी मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही है। महिला डॉक्टर से रेप और मर्डर केस हो या आरजी कर में भ्रष्टाचार का मामला, संदीप घोष की भूमिका पर लगातार सवाल उठ रहे हैं।

रेप और मर्डर मामले में एक प्रशासक के तौर पर घटना की जिम्मेदारी को लेकर सवाल उठे। दूसरे मामले में यानी कि भ्रष्टाचार के केस में उन पर सीधे आरोप हैं। कभी संदीप के सहयोगी रहे और आरजी कर के पूर्व उपाधीक्षक अख्तर अली ने कोर्ट को बताया है कि संदीप मेडिकल ऑर्गेनिक कचरा भ्रष्टाचार, सरकारी धन का गबन, विक्रेताओं के चयन में भाई-भतीजावाद, कानून तोड़कर ठेकेदारों की नियुक्ति के अलावा कई वित्तीय अनियमितताएं शामिल हैं।

Exit mobile version