Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

संघ प्रमुख मोहन भगवत तीन दिवसीय दौरे पर कानपुर पहुंचे

Mohan Bhagwat

Mohan Bhagwat

कानपुर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत बुधवार शाम तीन दिवसीय दौरे पर कानपुर पहुंचे।

राजधानी एक्सप्रेस से रात करीब साढ़े नौ बजे पहुंचे श्री भागवत को केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सेंट्रल रेलवे स्टेशन से सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित संघचालक वीरेन्द्र जीत सिंह के आवास पर ले गये जहां वह रात्रि विश्राम करने के बाद गुरूवार सुबह संघ पदाधिकारियों के साथ चितंन शिविर में भाग लेंगे।

कोलकाता निवासी सेवानिवृत महिला प्रोफेसर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

सूत्रों ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल के बीच संघ प्रमुख के तीन दिवसीय दौरे को लेकर तमाम एहतियात बरती जा रही है। श्री भागवत से मिलने वालों को कोरोना जांच की प्रक्रिया से गुजरना होगा वहीं विभिन्न स्तर की बैठकों में कोविड प्रोटोकाल का अक्षरश: पालन किया जायेगा।

उन्होने बताया कि संघ प्रमुख मुख्यत: पांच बिंदुओं पर स्थानीय पदाधिकारियों के साथ चर्चा कर सकते हैं जिनमें पर्यावरण, ग्राम्य विकास, कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता और गो सेवा विषय शामिल है। सूत्रों के अनुसार संघ प्रमुख अयोध्या में राम मंदिर निर्माण,काशी मथुरा के मुद्दे पर संत समाज की राय,केन्द्र और उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के कामकाज पर जनता की संतुष्टि को लेकर भी संघ के पदाधिकारियों से बात कर सकते हैं।

श्री भागवत 12 सितम्बर की सुबह कानपुर से लखनऊ के लिये रवाना हो जायेंगे।

Exit mobile version