Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पहली कीमोथेरेपी के बाद ‘शमशेरा’ के सेट पर लौटे संजय दत्त

sanjay dutt

संजय दत्त

नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त लंग कैंसर से जूझ रहे हैं। उनका इलाज शुरू हो गया है. लेकिन उन्होंने इस बीमारी को अपने काम के आड़े नहीं आने दिया। वह इलाज के साथ-साथ अपनी नई फिल्म शमशेरा की शूटिंग भी करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, संजय दत्त की पहली कीमोथेरेपी पूरी हो चुकी है। इसके साथ ही वह फिल्म शमशेरा को कंप्लीट करने में जुट गए हैं।

श्वेता बासु प्रसाद ने बताया- मैं भी एक आउटसाइडर थी, मेरे साथ कभी नहीं हुआ भेदभाव

संजय दत्त फिल्म शमशेरा के सेट पर वापस आ गए हैं। संजय दो दिन तक शूटिंग करेंगे। इसके बाद वह फिर ट्रीटमेंट के लिए जाएंगे। सोमवार को उन्हें मुंबई स्थित स्टूडियो के बाहर स्पॉट भी किया गया था, जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं।

कंगना रनौत को हरामखोर कहने वाले शिवसेना सांसद संजय राउत का बनाया मुख्य प्रवक्ता

बताते चलें कि संजय दत्त की कीमोथेरेपी का पहला राउंड पूरा हो गया है और दूसरा राउंड इस हफ्ते शुरू होगा। हालांकि अभी तक यह पता नहीं है कि संजय दत्त को कीमोथैरेपी के कितने राउंड से गुजरने पड़ेगा। इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि संजय दत्त ट्रीटमेंट के लिए अमेरिका जाने वाले हैं। हालांकि, उनकी वाइफ मान्यता दत्त ने कहा है कि वह अपना शुरुआती ट्रीटमेंट मुंबई में ही करवाएंगे।

Exit mobile version