Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लंग कैंसर के इलाज के लिए जाने से पहले संजय दत्त डबिंग का काम करेंगे पूरा

नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त को लंग कैंसर होने की खबर सामने आने के बाद से उनका परिवार और फैन्स काफी परेशान हैं। सभी उनके जल्दी ठीक होने के लिए दुआ कर रहे हैं। अब खबर आ रही है कि इलाज के लिए निकलने से पहले अपनी अपकमिंग फिल्म सड़क 2 की डबिंग पूरी करेंगे। पीटीआई के साथ बातचीत में फिल्म की प्रोडक्शन टीम के सूत्रों ने बताया, ‘ब्रेक पर जाने से पहले संजय डबिंग का काम पूरा करेंगे। उनका थोड़ा सा काम बचा हुआ है और वह उसे पूरा करके जाएंगे।’

साजिद खान ने बताया- आज भी अपने भाई को वॉट्सऐप पर भेजते है मेसैज

बता दें कि पिछले हफ्ते शनिवार को संजय की तबीयत खराब होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद सोमवार को वह अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए थे। डिस्चार्ज होने के बाद फिर संजय ने ट्वीट किया था, ‘हाय फ्रेंड्स, मैं काम से छोटा-सा ब्रेक ले रहा हूं, क्योंकि मेरा इलाज चल रहा है। मेरा परिवार और दोस्त मेरे साथ हैं। उम्मीद करता हूं कि आप लोग कयास नहीं लगाएंगे और टेंशन नहीं लेंगे। आपके प्यार के लिए मैं जल्द वापस आऊंगा।’

भारत अच्छा दोस्त और ग्लोबल पावर : जश्न-ए-आजादी की अमेरिका ने दी शुभकामना

संजय की पत्नी का बयान

संजय की पत्नी मान्यता ने फैन्स के लिए मैसेज लिखा, ‘मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करती हूं जो संजू के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं। इस मुश्किल वक्त से निकलने के लिए हम सभी को ताकत और प्रार्थनाओं की जरूरत है। बीते कुछ सालों में परिवार ने बहुत कुछ सहा है और मुझे भरोसा है कि यह वक्त भी गुजर जाएगा। हालांकि संजू के फैन्स से मेरी दिल से प्रार्थना है कि कयासों और अफवाहों के झांसे में ना आएं, बस ऐसे ही अपने प्यार, गर्मजोशी और सपोर्ट से हमारी मदद करते रहें। संजू हमेशा फाइटर रहे हैं। हमें बस आपकी प्रार्थनाओं और आशीर्वाद की जरूरत है और हमें पता है कि हम विजेता बनकर आएंगे क्योंकि हम हमेशा जीते हैं’

Exit mobile version