नई दिल्ली| पूर्व टेस्ट बल्लेबाज और मशहूर कमेंटेटर संजय मांजरेकर के लिए 2019 विवादों भरा रहा। आईसीसी विश्व कप 2019 के दौरान टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। उस वक्त कमेंटेटर को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। इसके बाद कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डेन्स में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मैच में साथी कमेंटेटर हर्षा भोगले पर क्रिकेट न खेलने को लेकर टिप्पणी की थी।
आंकड़ों में टीम इंडिया पर भारी पड़ी ऑस्ट्रेलिया
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मांजरेकर की बयानों को गंभीरता से लिया और उन्हें मार्च 2020 में कमेंट्री पैनल से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। आईपीएल 2020 शुरू होने से पहले उन्होंने बीसीसीआई को दो बार इस बारे में लिखा कि उन्हें फिर से कमेंट्री पैनल में शामिल कर लिया जाए, लेकिन बोर्ड ने उनकी अपील को सिरे से खारिज कर दिया।
10 माह के बाद एक बार फिर मांजरेकर ने भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान कमेंट्री पैनल में वापसी की है, जहां वे अपनी विशेषज्ञता साझा कर रहे हैं। क्योंकि सीरीज की मेजबानी का अधिकार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के पास है, ऐसे में कमेंट्री पैनल के चुनाव पर बीसीसीआई के पास कहने को कुछ नहीं रह जाता है।