नई दिल्ली| भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टी20 मैच के कनकशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर युजवेंद्र चहल के मैदान पर उतरने के बाद से इन आईसीसी के इस नियम को लेकर जमकर बहस हो रही है। कई पूर्व क्रिकेटरों ने इस पर सवाल खड़े किए हैं, जबकि भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने इस मामले में भारतीय टीम का समर्थन किया है। इसी बीच, पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
सहवाग ने शिखर धवन को दी अनोखे अंदाज में जन्मदिन की बधाई
संजय मांजरेकर ने सोनी स्पोर्ट्स के शो में बात करते हुए कहा, ‘काफी खुश हूं कि उनको मौका मिला और मुझे लगता है कि विराट ने बहुत ईमानदारी से इसको स्वीकार किया, एक गेंदबाज जो अपने चार ओवर नहीं फेंक सकता था उसकी जगह उनके पास एक बढ़िया गेंदबाज था।
चहल भारत के लिए एक बड़ा बोनस थे और भगवान का शुक्र है कि भारत 160 रनों को पार कर गया, जिसके चलते यह मुमकिन हो सका।, लेकिन, अब इसके बाद कनकशन सब्स्टीट्यूट को लेकर काफी तरह के विचार सामने आएंगे। यह पूरा कांसेप्ट है क्योंकि हम खिलाड़ी के तौर पर, हम सभी, अच्छे इरादे के साथ नियम बनाए गए हैं, लेकिन हम सभी अपने फायदे के लिए उन नियमों में कमी खोजने के प्रयास में मास्टर हैं। चाहे भारत ने एडवांटेज लिया हो, हमको नहीं पता, लेकिन कुछ है जिसको आईसीसी को देखने की जरूरत है, ताकि एक टीम इतना बड़ा एडवांटेज ना ले सके।’