नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 17 दिसंबर को एडीलेड में खेला जाएगा। यह टेस्ट मैच पिंक बाॅल से होगा। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज 1-2 से हारने के बाद भारतीय टीम ने टी20 इंटरनैशनल सीरीज को 2-1 से जीत लिया। लेकिन टेस्ट मैच की परिस्थितियां वनडे और टी20 सीरीज जैसी नहीं रहेंगी।
इसलिए टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम दो प्रैक्टिस खेल रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन कैसा होगा इसको लेकर भी टीम मैंनेजमेंट मंथन कर रहा है। भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने ॠद्धिमान साहा को पंत की तुलना में बेहतर विकेटकीपर बताया है।
पुलिस हिरासत में युवक ने की आत्महत्या, थाना प्रभारी निलंबित
मांजरेकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘टेस्ट मैचों में स्किल्स पहले सबसे पहले आती है।’ पंत पर निशाना साधते हुए लिखा, ‘स्टीव स्मिथ का कैंच छोड़ने के कारण उन्होंने 200 रन बना दिए ! इसलिए साहा। साथ ही हमें एक बेहतर विकेट कीपर चाहिए। इसलिए भी साहा।’