गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर यूपी चुनाव को लेकर बड़ी बैठक हुई। इस बैठक यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई। बैठक में सहयोगी दलों के साथ तालमेल बनाने और सरकार में शामिल करने को लेकर भी चर्चा हुई।
इस बैठक में अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, जेपी नड्डा के साथ साथ बीजेपी की सहयोगी पार्टी निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद भी शामिल हुए थे। इस बैठक में चुनाव के संबंध में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई।
निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने बताया कि बैठक में आरक्षण आंदोलन के पिछली सरकारों के राजनैतिक मुकदमे के वापसी से लेकर आरक्षण के मुद्दे पर और पिछली सरकारों के द्वारा मछुआरों के जीवकोपार्जन के संसाधन ताल, झील, जलाशय, पोखरों को काला कानून बनाकर निषादों से छिनने वाले कानून को समाप्त कर फिर से निषादों को आवंटित होने का शासनादेश जारी हो इसके लिए सार्थक बातचीत हुई है।
सुरक्षाबलों ने हिजबुल के दो आतंकियों को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
संजय निषाद ने बताया कि आगामी विधानसभा में निषाद पार्टी की हिस्सेदारी, निषाद बाहुल्य सीटों पर चर्चा हुई। बीते गुरुवार को हुई बैठक निषाद पार्टी के भविष्य को लेकर महत्वपूर्ण मानी जा रही है। संजय निषाद ने बताया कि निषाद पार्टी का कद अब धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है और घंटो चली इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सहमति बन गयी है।
इसके अलावा भाजपा नेताओं ने यूपी विधानसभा चुनावों की रणनीति को लेकर चर्चा की। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई। इसके साथ साथ विधान परिषद सीटों के नामों को लेकर भी बैठक में मंथन हुआ। बैठक में चुनाव में पहले पार्टी के कार्यक्रम और आलाकमान के उत्तरप्रदेश दौरों को लेकर भी चर्चा की गई।