Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

7 दारोगाओं का हाथ-पैर तुड़वाकर पहुंचा हूं…, भरे मंच से योगी के मंत्री ने पुलिस को हड़काया

Sanjay Nishad

Sanjay Nishad

सुल्तानपुर। यूपी सरकार के मंत्री और निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद (Sanjay Nishad) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह मंच से विवादित बयान देते नजर आ रहे हैं। संजय निषाद पुलिसवालों की ओर इशारा करते हुए कहते हैं कि मैं यहां ऐसे नहीं पहुंचा हूं, सात दारोगा का हाथ-पैर तुड़वाकर और उनको गड्ढे में फेंकवाकर यहां तक पहुंचा हूं।

दरअसल, सुल्तानपुर पहुंचे मंत्री संजय निषाद (Sanjay Nishad) ने आरोप लगाया कि उनके समुदाय के कई लोगों को फर्जी केस में फंसाया गया है। उन्होंने पुलिसवालों से कहा कि हमारे लड़कों के ऊपर से सारे फर्जी केस हटाओ, नहीं तो आंदोलन होगा, दारोगा सस्पेंड हो जाएगा, सीएम तक से शिकायत करूंगा। मैं ऐसे ही यहां तक नहीं पहुंचा हूं, कई दारोगाओं का हाथ-पैर तुड़वाकर पहुंचा हूं। अब उनके इसी बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मंत्री (Sanjay Nishad) ने आगे कहा कि जरूरत हुआ तो दारोगा के खिलाफ और कड़ी कार्रवाई करेंगे। दरअसल, मंत्री संजय निषाद 18 मार्च को अपनी निषाद पार्टी की जनाधिकार यात्रा को लेकर सुल्तानपुर पहुंचे थे। जहां उन्होंने प्रतापगढ़-सुल्तानपुर सीमा पर स्थित चांदा इलाके के मदारडीह गांव में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान ही उन्होंने पुलिस को लेकर विवादित बयान दिया था।

होली के दिन हुआ विवाद

दरअसल, होली के दिन 14 मार्च को जिले के दोस्तपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में होली खेलने के दौरान एक दलित और निषाद परिवार में विवाद हो गया था। विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया था कि मारपीट तक हुई, जिसमें एक 65 वर्षीय दलित महिला सुनरा देवी को चौट आई और उनकी मौत हो गई थी। पुलिस ने मृतक महिला के परिजनों के कहने पर शाहपुर ग्राम प्रधान कृष्णा कुमार निषाद समेत 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया, उनमें से ग्राम प्रधान समेत 4 को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया गया था।

सर्वाधिक टैक्स देने वाले लोगों को करें सम्मानित, प्रदेश, जोन, मंडल व जनपद स्तर पर आयोजित हों कार्यक्रमः CM योगी

इस बात की जानकारी जब निषाद पार्टी के मुखिया और कैबिनेट मंत्री संजय निषाद (Sanjay Nishad) को हुई तो उन्होंने भरे मंच से पुलिस के सीओ और बाकी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निषाद समाज के लोगों को इस केस में फर्जी तरीके से फंसाया गया है वो निर्दोष हैं। इसलिए उन्हें छोड़ दिया जाए, नहीं तो उन पर एक्शन होगा।

Exit mobile version