मुंबई। महाराष्ट्र में चल रहे सियासी का हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है उससे अभी यह लड़ाई लंबी खिंचने के संकेत मिल रहे हैं।
वहीं शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने आज (26 जून, रविवार) को एकनाथ शिंदे ग्रुप के बागी विधायकों पर जमकर हमले किए। उन्होंने कहा कि बागी खुद को बालासाहेब ठाकरे के भक्त बता रहे हैं। बालासाहेब के भक्त इस तरह से पीठ पर खंजर घोंप कर गुवाहाटी में जाकर नहीं बैठ जाते हैं। अगर एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ग्रुप के बागी विधायकों दम है तो वे महाराष्ट्र आएं और इस्तीफा देकर चुनाव लड़ें।
राउत ने कहा कि बागियों के बहुत बाप हैं। हमारे एक ही बाप हैं, बालासाहेब ठाकरे। संजय राउत ने कहा कि वहां से बैठ कर वे बता रहे हैं कि वहां की आबोहवा बहुत अच्छी है। सामने पहाड़ है वगैरह-वगैरह…महाराष्ट्र (Maharashtra) में श्मशान है क्या? बीजेपी के पैसे पर वहां पार्टी कर रहे हैं। अपने दिल्ली के बाप के नाम पर ही अब वोट मांगें।
संजय राउत ने यह भी कहा कि अब बागियों में भी फूट होने वाली है। कुछ विधायकों से संपर्क बना हुआ है। उन्हें फिर से पार्टी में लिया जा सकता है। इस बीच शिवसेना के यूथ विंग ‘युवा सेना’ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की आज अहम बैठक है। सभी पार्टी पदाधिकारियों को मौजूद रहने को कहा गया है। इस बैठक में अहम फैसले होने की संभावना है।
सीएम योगी के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, बाल-बाल बचे मुख्यमंत्री
दादर के शिवसेना भवन में यह बैठक होने वाली है। कल ही संजय राउत ने यह संकेत दिया था कि शिवसेना के 7 बागी मंत्रियों को पद स हटाया जा सकता है। साथ ही उन्हें पार्टी से जुड़े पद भी लिए जा सकते हैं। संजय राउत ने कल ही यह फैसला शाम 5.30 बजे होने की बात कही थी। लेकिन कल ऐसा कोई फैसला नहीं किया गया।