नई दिल्ली। बीजेपी लगातार आम आदमी पार्टी पर दिल्ली के सीएम हाउस को लेकर कई आरोप लगाती रही है। इसी को लेकर आज आप पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज और संजय सिंह (Sanjay Singh) सीएम हाउस पहुंचे। जहां आम आदमी पार्टी नेताओं और पुलिस के बीच नोकझोंक हो गई है। इन नेताओं का कहना है कि बीजेपी कह रही है कि वहां लग्जरी सुविधाएं हैं। अगर वहां लग्जरी सुविधाएं हैं तो खोलकर दिखाया जाना चाहिए। AAP नेता अपने साथ मीडियाकर्मियों को लेकर पहुंचे थे।
दिल्ली हाउस के बाहर पुलिस ने भीड़ को रोक लिया। सीएम हाउस के बाहर बेरिकेडिंग की गई थी। पुलिस ने बेरिकेडिंग क्रॉस नहीं करने दी, जिसके बाद विवाद होने लगा। इस दौरान AAP नेताओं की पुलिस से नोकझोंक हो गई। राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा, हमें अंदर जाने के लिए अनुमति नहीं चाहिए। हमें बेवजह रोका जा रहा है। बाद में नेता सड़क पर ही बैठ गए।
संजय सिंह (Sanjay Singh) ने पुलिस से सवाल किया है कि दो लोगों के लिए इतनी पुलिस क्यों है। किस नियम के तहत मेरा रास्ता रोक रहे हो। साथ ही संजय सिंह ने कहा, मैं 10 मिनट तक सीएम आवास के बाहर बैठकर इंतजार करूंगा। बीजेपी सीएम आवास को खुलवाए और जनता को स्विमिंग पूल, बार, सोने का टॉयलेट दिखाए। संजय सिंह ने कहा, हम आतंकी नहीं फिर हमें क्यों रोका जा रहा है। संजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, बीजेपी का झूठ सामने आ गया है, किसके कहने पर पुलिस तैनात की गई।
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, हमें अंदर जाने के लिए अनुमति नहीं चाहिए। हमें बेवजह रोका जा रहा है। बाद में नेता सड़क पर ही बैठ गए और धरना देने लगे। AAP नेता सौरभ भारद्वाज का कहना है कि हम बीजेपी नेताओं को सीएम हाउस दिखाना चाहते हैं। हम लोग पीएम हाउस भी जाएंगे और वहां भी सुविधाएं देखना चाहेंगे।
भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी नेता घबरा गए हैं। किसे आदेश पर सीएम हाउस बंद किया गया है। PWD विभाग ने बंगले को कब्जे में लिया है। सौरभ ने कहा, दिल्ली का चुनाव ही बंगले के मुद्दे पर लड़ा जाएगा।
आवास की चाबी किसके पास
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, दिल्ली के सीएम आवास की चाबी बीजेपी के पास है, लेकिन बीजेपी चाबी नहीं दे रही क्योंकि आवास की चाबी खुलते ही बीजेपी की पोल खुल जाएगी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम हाउस जाने की वजह बताते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा, आज 11 बजे हम 6 फ्लैग स्टाफ रोड पर जाएंगे और आप लोगों के साथ ढूंढने की कोशिश करेंगे कि वो आलीशान स्विमिंग पूल 6 फ्लैग स्टाफ रोड पर कहां है, सोने के कमोड कहां हैं? पूल कहां है? बार कहां है ?