Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मायावती की सोच अच्छी पर नहीं मौका मिलेगा: केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान

Sanjeev Balyan

Sanjeev Balyan, Mayawati

मुजफ्फरनगर। यूपी के मुजफ्फरनगर में चुनाव प्रचार के दौरान केंद्री मंत्री डॉ. संजीव बालियान (Sanjeev Balyan) ने बसपा सुप्रीमो मायावती के बयान पर पलटवार किया। कहा कि उन्हें मौका नहीं मिलेगा। बता दें कि सहारनपुर में रैली के दौरान बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा था कि यदि बीएसपी सत्ता में आती है तो पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाने के लिए प्रयास किए जाएंगे।

जनता ने मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया है: बालियान

केंद्रीय मंत्री ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाने की बात अच्छी है, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिलेगा। जनता ने पीएम मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया है।

राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर की चुनाव आयोग ने ली तलाशी, जानें पूरा मामला

विपक्षी उम्मीदवार भी यही कहेंगे जब से पीएम मोदी ने सत्ता संभाली है, प्रो इनकंबेंसी है और हम अपने किए गए काम के आधार पर लोगों के पास जा रहे हैं। क्षेत्र में प्रचार के दौरान ये साफ नजर आ रहा है कि शहर हो या देहात हर जगह 2014 जैसा माहौल है।

Exit mobile version